
डेहरी आन सोन। बिहार में रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के डेहरी रोहतास राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह स्थानीय पेट्रोल पंप के समीप ट्रक एवं ऑटो के आमने-सामने की टक्कर में ऑटो चालक समेत समेत तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है । जिसका इलाज स्थानीय पीएससी में करने के बाद उसकी चिंताजनक स्थिति में डाक्टरो ने सासाराम के लिए रेफर कर दिया गया है पुलिस के अनुसार मृतक तिलौथू थाना क्षेत्र के रेडीया गांव निवासी राजेश यादव का पुत्र व आटो चालक 30 वर्षीय चितरंजन यादव अपनी बहन, भगिना, भगिना को औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना के बकतोआ गांव से लेकर आपने गांव आ रहा था l
दुर्घटना में टेम्पू चालक चितरंजन, भांजा आयुष कुमार 10 बर्ष तथा भगिनी सोनाक्षी कुमारी 8 वर्ष की मौके पर मौत हो गई।घटना में बुरी तरह घायल बहन सुनीता देवी को बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया हैl घायल बलवंत यादव की पत्नी बताई जा रही है lघटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ फरार हो गया है l मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृत्कों के शव को अपने कब्जे में लें लिया हैl ट्रक को जब्त कर लिया है।
You may also like
'प्रशांत किशोर और अरविंद केजरीवाल Same-Same', मोदी के हनुमान ने तो नया सियासी बम फोड़ दिया
बॉलीवुड की सबसे 'मनहूस' फिल्म, बनने के दौरान एक्टर और डायरेक्टर समेत हुईं कई मौतें, हादसों से कांप उठे थे सब
झारखंड वैज्ञानिक सहायक परीक्षा 2025 का उत्तर कुंजी जारी
ट्रम्प के 20 पॉइंट पर इजरायल गाजा में जंग रोकने को तैयार, नेतन्याहू बोले हमास नहीं माने तो उसे खत्म कर दो
पवन कल्याण ने 'दे कॉल हिम ओजी' पर प्रतिबंधों को लेकर उठाई आवाज, 'कांतारा' का किया समर्थन!