शिवपुरी । मध्य प्रदेश के शिवपुरी में केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री तथा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को शिवपुरी जिले के मेधावी युवाओं से भेंट कर आत्मीय संवाद किया। इन युवाओं ने यूपीएससी, पीएससी, चिकित्सा और अन्य प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफलता पाकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। सभी युवाओं ने आज शुक्रवार को शिवपुरी स्थित टूरिस्ट विलेज में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरी शिवपुरी के इन युवाओं ने अपनी लगन और परिश्रम से न सिर्फ परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि प्रदेश की प्रगति में भी नई ऊर्जा का संचार किया है। केन्द्रीय मंत्री ने सभी मेधावियों को एक अहम सीख देते हुए कहा कि आप सभी को पूरे क्षेत्र और आगामी पीढ़ियों के ईमानदारी की मिसाल बनना है क्योंकि ईमानदारी एवं सही नीयत से ही एक स्वावलंबी राष्ट्र का निर्माण होता है।
संवाद के दौरान उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि सफलता केवल करियर तक सीमित नहीं है, बल्कि एक संतुलित जीवन जीना भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, समय प्रबंधन और परिवार के साथ जुड़ाव, ये तीन स्तंभ हैं जिन पर वास्तविक सफलता टिकी होती है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया कि वे अपनी उपलब्धियों को समाज और राष्ट्र हित में सार्थक योगदान में बदलें।
केन्द्रीय मंत्री ने संवाद के दौरान सभी होनहारों को ईमानदारी की सीख दी। उन्होंने कहा कि आप सबको ईमानदार बने रहना है और अपनी ईमानदारी सभी को नए आयाम गढ़ने हैं। आने वाली पीढ़ियों को आप सिर्फ उपलब्धियों के रूप में सिर्फ अपना कार्य नहीं बल्कि एक ईमानदार चरित्र का उदाहरण भी छोड़ कर जाएं। उन्होंने युवाओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आपकी मेहनत और जुनून ही आने वाले कल का चेहरा है। मुझे विश्वास है कि शिवपुरी का हर युवा अपनी प्रतिभा से भारत के उज्ज्वल भविष्य का निर्माता बनेगा। यह मुलाकात संवाद का अवसर मात्र नहीं, बल्कि एक ऐसा प्रेरक क्षण साबित हुई जिसने युवाओं को यह विश्वास दिलाया कि उनकी मेहनत और प्रतिबद्धता से ही प्रदेश और राष्ट्र का स्वर्णिम भविष्य तय होगा।
You may also like
आज का मौसम 18 सितंबर 2025: दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट! यूपी-बिहार में भीषण बरसात की चेतावनी... वेदर अपडेट
कर्नाटक सरकार ने दिवंगत बी. सरोजा देवी के नाम पर विशेष फिल्म पुरस्कार की घोषणा की
हींग के ये 13 औषधीय` फायदे जान चौक जाएंगे आप, जो खाये हींग वो बन जायेगा हेल्दी किंग, जरूर पढ़े
लड़का होगा या लड़की जानने` के लिए 3500 साल पहले अपनाया जाता था ये तरीका..जानिए
पोते के प्यार में पागल` हुई दादी 52 साल की उम्र में तीसरी बार रचाई शादी घरवालों ने लगाए जान से मारने की धमकी देने के आरोप