भागलपुर । जिले के तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित सैनडिस कंपाउंड मैदान के मुख्य गेट के पास शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पेड़ की एक सूखी टहनी गिरने से एक जूस विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना में घायल राघोपुर निवासी प्रमोद यादव वर्षों से यहां पर गन्ने का जूस बेचने का काम करता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक प्रमोद यादव रोज की तरह जूस की दुकान चला रहा था। तभी एक पेड़ की सूखी और भारी टहनी उसके सिर पर गिर गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गया और वहीं जमीन पर गिर पड़ा। हादसे के वक्त ठेले पर ज्यादा भीड़ नहीं थी। बाकी लोग जान बचाकर वहां से हट गए। लोगों ने तुरंत घायल प्रमोद को उठाकर भागलपुर के मायागंज अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, प्रमोद की हालत नाजुक बनी हुई है।
You may also like
नए युग में चीन-रूस चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने के बारे में संयुक्त वक्तव्य
धन्यवाद वीर सैनिकों… अदा शर्मा से वरुण धवन तक, सेलेब्स ने की भारतीय सेना की प्रशंसा
एयर इंडिया ने तेल अवीव से आने-जाने वाली उड़ानें 25 मई तक की निलंबित
एयर डिफ़ेंस सिस्टम क्या होता है? भारत और पाकिस्तान के पास कौन से एयर डिफ़ेंस सिस्टम हैं?
India-Pakistan War : नापाक पाकिस्तान कह रहा है उसने हमला नहीं किया…; भारतीय सेना ने प्रत्यक्ष प्रमाण दिखाए