Next Story
Newszop

युवती भगाने के शक में बदमाशों ने युवक की नाक काटी, गंभीर हालत में जोधपुर रेफर

Send Push
image

बाड़मेर। सदर थाना इलाके के हाथीतला टोल पर गुरुवार रात एक सनसनीखेज वारदात हुई, जहां बदमाशों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर उसकी नाक काट दी। घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान सनावड़ा निवासी भूराराम पुत्र लाखाराम के रूप में हुई है। दरअसल, उसका बुआ का बेटा रेंवताराम 10 अगस्त को एक शादीशुदा युवती को अपने साथ ले गया था। युवती के परिवार को शक था कि भूराराम ने रेंवताराम की मदद की थी। इसी शक के चलते गुरुवार रात युवती के भाई और उसके रिश्तेदारों ने भूराराम पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले भूराराम के साथ जमकर मारपीट की और इसके बाद धारदार हथियार से उसकी नाक काट दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत बाड़मेर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर हालत को देखते हुए जोधपुर रेफर किया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि युवती की शादी मात्र चार महीने पहले हुई थी। हाल ही में वह पीहर आई हुई थी। पति पसंद न होने के कारण उसका अपने परिचित से संपर्क हुआ और दोनों घर से भाग गए। इस मामले में युवती के परिजनों ने सदर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। कोतवाली थाना इंचार्ज बलभद्र सिंह ने बताया कि घायल भूराराम के बयान ले लिए गए हैं। आरोपितों गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं।

Loving Newspoint? Download the app now