
झुंझुनू। राजस्थान के झुंझुनू जिले में रविवार देर रात एक हिस्ट्रीशीटर का किडनैप कर भाग रहे बदमाशों की गाड़ी ट्रॉले में घुस गई। हादसे में एक अन्य हिस्ट्रीशीटर समेत दो बदमाशों की मौत हो गई। हादसा अजीतगढ़ गांव के पास हुआ। पुलिस के अनुसार जीत की ढाणी निवासी हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे चूरू बाइपास पर स्थित एक शराब ठेके के पास स्कॉर्पियो में बैठा था। तभी दो कैंपर गाड़ियों में सवार होकर आए करीब 6 बदमाशों ने उसे घेर लिया। एक कैंपर ने डेनिस की स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन बदमाशों ने रॉड और लाठियां लहराकर उन्हें डरा दिया।
दो कैंपर गाड़ियों में सवार हथियारबंद बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर डेनिस उर्फ नरेश बावरिया की स्कॉर्पियो को पहले टक्कर मारी। टक्कर मारने के बाद बदमाशों ने हथियार लहराते हुए हिस्ट्रीशीटर डेनिस को स्कॉर्पियो से बाहर निकाला और अपनी गाड़ी में डालकर ले गए। टक्कर मारने के बाद बदमाशों ने हथियार लहराते हुए हिस्ट्रीशीटर डेनिस को स्कॉर्पियो से बाहर निकाला और अपनी गाड़ी में डालकर ले गए। हिस्ट्रीशीटर पर हमले के बाद बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि किडनैप के बाद बदमाशों ने वहीं खड़ी डेनिस की स्कॉर्पियो में भी तोड़फोड़ की। भागते समय बदमाशों की गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े एक ठेले को भी टक्कर मार दी जिससे ठेला पलट गया और दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
वारदात की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। एएसपी देवेंद्र राजावत ने मोर्चा संभाला। पुलिस की कई टीमों ने रातभर संभावित ठिकानों पर दबिश दी और किडनैपर्स की तलाश में जुट गई। पुलिस ने बदमाशों का पीछा करना शुरू किया। बदमाशों ने रसोड़ा गांव के पास डेनिस को फेंक दिया। इसके बाद पुलिस से बचने के लिए गाड़ी दौड़ाई। इसी दौरान बदमाशों की कैंपर चूड़ी अजीतगढ़ गांव के पास ट्रॉले से टकरा गई। इस हादसे में हिस्ट्रीशीटर बाबूलाल मुकुंदगढ़ और विनोद मीणा की मौत हो गई। वहीं तीन बदमाश घायल हो गए। इनका इलाज मंडवा के सरकारी हॉस्पिटल में चल रहा है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस वारदात के पीछे कुख्यात बदमाश दीपक मालसरिया का नाम सामने आ रहा है। डेनिस बावरिया और दीपक मालसरिया के बीच लंबे समय से गैंगवार चल रही है। दोनों गैंग के बीच इलाके में अपने वर्चस्व को लेकर पुरानी रंजिश है। पुलिस का मानना है कि इसी पुरानी रंजिश के चलते रविवार रात डेनिस का किडनैप किया गया। हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया जिले के कुख्यात अपराधियों में गिना जाता है। उसके खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में मारपीट, रंगदारी, लूट और अवैध हथियार रखने समेत 12 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज है। डेनिस पर पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं। जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अतिरिक्त नाकाबंदी और गश्त बढ़ा दी गई है।
You may also like
दीपावली को लेकर शहर में उत्साह और उमंग का माहौल
ज़ुबीन गर्ग की मौत की जांच के लिए असम पुलिस टीम सिंगापुर पहुंची
वीरेंद्र सचदेवा ने दी दीपावली की शुभकामनाएं, कहा- प्रधानमंत्री का संदेश आत्मनिर्भर भारत का संकल्प दोहराता है
दीपावली पर राज्यपाल ने नारंगी मिलिट्री स्टेशन में सैनिकों संग मनाई खुशियां
बुजुर्ग की अंतिम विदाई: चिता पर जलने के बाद जिंदा हुआ व्यक्ति