अररिया ।जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के श्यामनगर पक्की सड़क पर इस वर्ष 3 मार्च को बंधन बैंक कर्मी से डेढ़ लाख रूपये सहित टैब और मोरफो मशीन लूटकांड को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाश को पुलिस ने आखिरकार सात महीने के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश अमौना के वार्ड संख्या एक निवासी मो.रहमान और विमल दास है,जिन्होंने पुलिस के समक्ष अपने गुनाह को कबूल किया। शनिवार को फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि बंधन बैंक कर्मी से लूटकांड मामले को लेकर बथनाहा थाना में कांड संख्या 18/25 दिनांक 3.3.25 को धारा 309(6) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।मामले की उद्भेदन को लेकर बथनाहा थानाध्यक्ष राजवीर कुमार साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था,जिन्होंने वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेकर बदमाशों की शिनाख्त की थी लेकिन बदमाश लगातार फरार चल रहे थे और गिरफ्तारी से बचने के लिए नेपाल सहित अन्य रिश्तेदारों के यहां छिपा था।सूचना के बाद दोनों को अमौना से गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष राजवीर कुमार साहू के अलावा अपर थानाध्यक्ष श्यामली कुमारी, अनि मिथिलेश कुमार,बथनाहा थाना सशस्त्र बल के जवान और सीएपीएफ के जवान मौजूद थे।
You may also like

SBI PO Mains Result 2025: एसबीआई पीओ मेंस का रिजल्ट कब आएगा? कहां ओर कैसे मिलेगा स्कोरकार्ड

कनाडा का एक विज्ञापन क्यों ट्रंप को अखर गया? व्यापार के लिए पीएम मार्क कार्नी ने लिया यूटर्न

Amla Navami Muhurat : आंवला नवमी पर कब करें पूजन और परिक्रमा, जानें सम्पूर्ण पूजा विधि

पंजाब से सिंध तक हाई अलर्ट पर पाकिस्तानी सेना... भारत के युद्धाभ्यास ऐलान से खौफ में मुनीर, जानें ऑपरेशन सिंदूर से भी बड़ा डर

इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से यौन हिंसा, अभियुक्त गिरफ़्तार





