राजगढ़। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम बांईहेड़ा में खेत से पानी के पाइप हटाने की बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने गालियां देते हुए एक- दूसरे पर डंडों से हमला कर दिया, जिसमें एक महिला सहित छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को दोनों पक्ष के 9 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम बांईहेड़ा निवासी 65 वर्षीय हरीसिंह कुशवाह ने बताया कि खेत से पानी के पाइप हटाने की बात को लेकर हुए विवाद पर बीती रात गांव का सुरेश कुशवाह, प्रकाश, गजराजसिंह, शिवम, आकाश और देवनारायण कुशवाह गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने डंडों से मारपीट की, जिसमें हरीसिंह, दशरथ और अनिल घायल हो गए। वहीं 38 वर्षीय प्रकाश पुत्र कन्हैयालाल कुशवाह ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर दशरथ, हरीसिंह और अनिल ने गालियां देते हुए डंडों से मारपीट की, जिसमें प्रकाश, राधा और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने मामले में दोनों पक्ष के 9 लोगों के खिलाफ धारा 296,115(2), 351 (3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
You may also like

किसने खोदा एमपी के सीएम मोहन यादव का बिहार में हेलीपैड? पटना और मधेपुरा के डीएम ने घटना से ही कर दिया इंकार

ढूंढ निकाली कर्जा उतारने की 'निंजा टेक्निक', प्रिंटर लाकर छापने शुरू कर दिए नकली नोट

दिशा पटानी संग 'एक ऊंचा लंबा कद' गाने की रीमिक्स पर अक्षय कुमार को आई कटरीना की याद, कहा- क्या ही यादगार पल है

यूपी पंचायत चुनाव 2026-प्रधान बनने के लिए कितना करना होगा खर्च? सरकार ने किया तय देखे पूरी लिस्ट

चेतावनी: 'कोस्टा ऐप सेविंग', ऑनलाइन फ्रॉड वाली स्कीम! आकर्षक रिटर्न के झांसे में आकर पैसे गंवा रहें हैं लोग





