जयपुर। राजस्थान में सर्दी अब धीरे-धीरे अपना असर दिखाने लगी है। प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान तापमान में गिरावट आ गई है। सीकर और दौसा में रात का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया, जिससे सुबह और देर रात की ठंडक बढ़ गई है।
करौली, जालोर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, भीलवाड़ा और अजमेर सहित कई शहरों में भी तापमान में दाे डिग्री तक की गिरावट आई है। सीकर और दौसा वर्तमान में राज्य के सबसे ठंडे शहर बने हुए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, दिन में धूप रहने से फिलहाल दिन का तापमान सामान्य बना हुआ है, लेकिन रात में तापमान में गिरावट से सर्दी का असर महसूस होने लगा है। अभी राज्य के पश्चिमी भागों में दिन में गर्मी बनी हुई है। बाड़मेर में सर्वाधिक 37.6, जैसलमेर में 36.5, जबकि बीकानेर में 35.5 तापमान चल रहा है।
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में अरब सागर में डिप्रेशन सिस्टम और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर एरिया सक्रिय है। इसके साथ ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ 26-27 अक्टूबर से उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय होने जा रहा है।
इन तीनों सिस्टम के संयुक्त असर से उदयपुर और कोटा संभाग के नाै जिलों में 27 से 28 अक्टूबर के बीच मेघगर्जन और बारिश की संभावना जताई गई है।
27 अक्टूबर को बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, कोटा, झालावाड़, प्रतापगढ़, सलूम्बर और टोंक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जबकि, 28 अक्टूबर को प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़, जयपुर, बांसवाड़ा और बारां में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना को देखते हुए डबल येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि 28 अक्टूबर के बाद राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है।
You may also like

बंद फ्लैट में लगी आग से घर में भरा धुआं, ताला तोड़ा तो बच्ची की बॉडी मिली, मां भी... एक चूक ने ले ली जान

ISIS की पोशाक पहनकर ली शपथ, फिर दोनों अदनान ने बदल लिया नाम ... दिल्ली को दहलाने के नए प्लान का खुलासा

Eknath Shinde: ठाकरे की एकता से एकनाथ शिंदे को डबल फायदा, मुंबई और ठाणे में बीजेपी बैकफुट पर, समझें समीकरण

सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ने देश की शान पर पोती कालिख, महिला ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों से हुई छेड़छाड़, BCCI ने कही ये बात

34 साल पहले आई वो हिंदी फिल्म, जिसे देख सिनेमाघरों में कांप गए थे लोग! अब OTT पर वेब सीरीज बन देगी दस्तक




