भागलपुर। जिले के नवगाछिया अनुमंडल के इस्माईलपुर प्रखंड अंतर्गत नवटोलिया बजरंगबली मंदिर के पास सोमवार को गंगा स्नान करने के दौरान चार बच्चे डूब गए। बताया जा रहा है कि स्नान करने के दौरान एक बच्चा गहरा पानी में चला गया। जिसको बचाने के दौरान अन्य तीन बच्चे भी गहरे पानी में चले गए। जिससे उनकी मौत हो गई है।
वहीं पूर्व मुखिया मनोहर कुमार मंडल और वर्तमान मुखिया अनिल कुमार ने बताया कि सभी बच्चे दो साइकिल से अपने घर से स्नान करने के लिए नवटोलिया घाट पर आए थे। सभी बच्चे स्नान करने लगे। तभी एक बच्चा ज्यादा पानी मे जाने से डूबने लगा। बच्चे को बचाने के दौरान अन्य तीन बच्चे की भी मौत हो गई है। जिसमें एक बच्चा की पहचान नवटोलिया के मिथिलेश मंडल के 10 वर्षीय पुत्र के रूप में हुई है। वहीं अन्य तीन बच्चे छठु सिंह टोला का बताया जा रहा है।
You may also like

पाप का घड़ा जब भर जाता है तब क्या होता है

पाइल्स के दर्द का ये है रामबाण उपाय, आचार्य बालकृष्ण ने` बताया तरीका

पेड़ से हुई पैसों की बारिश.. लूटने टूट पड़े लोग, सच्चाई` सामने आते ही चुपचाप चलते बने

'सलमान खान और बिग बॉस ने एड्रेस क्यों नहीं किया?' बसीर अली की निकली भड़ास, BB 19 में सेक्शुएलिटी पर उठे थे सवाल

प्रोटीन और कैल्शियम की कमी को दूर कर देंगी ये 3` दालें, AIIMS में काम कर चुके डॉक्टर ने कहा सेहत के लिए बेस्ट हैं ये Lentils





