
राजगढ़। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम लसुल्डियागुर्जर पीहर में 22 वर्षीय महिला ने दालान में म्याल से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम लसुल्डियागुर्जर निवासी 22 वर्षीय रानी पत्नी नीरज गुर्जर ने दालान में म्याल से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि महिला की दो साल पहले गनियारी गांव के नीरज गुर्जर से शादी हुई थी और वह पिछले 15 दिनों से मायके लसुल्डियागुर्जर में थी। महिला कुछ दिनों से बुखाव व टाइफाइड से पीड़ित थी, घटना के दौरान उसके परिजन खेत पर सोयाबीन काटने गए थे, परिजनों ने लौटकर देखा तो रानी फांसी के फंदा पर लटकी मिली। महिला ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
You may also like
बीएसएफ स्कूल के विद्यार्थियों का आईआईटी जम्मू का प्रेरणादायक दौरा
IND vs PAK:140 करोड़ की थम गयी थी साँसे, तभी चट्टान बनकर खड़े रहे तिलक, गंभीर के इस सन्देश से पाकिस्तान को लगाया सिंदूर, बनाया चैंपियंन
डोगरी कविता संग्रह सड़क का लोकार्पण, कवयित्री संतोष खजूरिया को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
Tilak Varma पाकिस्तान को पस्त कर के विराट रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल, धोनी को भी छोड़ दिया पीछे
Ind Vs Pak Memes: पाकिस्तान की एशिया कप हार के बाद हरीश रउफ पर वायरल हुए मीम्स, बुमराह ने मैदान पर ही दिया करारा जवाब