अलवर : जिले के खैरथल-तिजारा क्षेत्र के किशनगढ़बास कस्बे में बस स्टैंड के पास तोप सर्किल के पास ईंटों से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक सड़क किनारे बने लकड़ी के खोखों में जा घुसा. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक और खोखों में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें चारों तरफ फैल गईं और इलाके में हड़कंप मच गया. रात करीब 11 बजे हुए इस हादसे के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. तीन दमकल वाहनों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जानकारी के अनुसार, ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में था. हादसे के दौरान ट्रक सड़क किनारे बनी अस्थाई दुकानों को तोड़ता हुआ पलट गया. टक्कर और आग की वजह से सड़क पर भारी नुकसान हुआ. गनीमत रही कि हादसा देर रात हुआ, नहीं तो बड़ा जनहानि हो सकती थी.ट्रक चालक की पहचान रफीक खान निवासी लाडपुर (रामगढ़) के रूप में हुई है. हादसे में रफीक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पुलिस की मदद से किशनगढ़बास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और राहत कार्यों की निगरानी की.
You may also like

बाम और दवाˈ की नहीं पड़ेगी जरूरत, स्वामी रामदेव ने बताया कमर दर्द से छुटकारा पाने का रामबाण नुस्खा, कर लें ये सिंपल काम

इसे पढ़ने केˈ बाद तम्बाकू चबाना छोड़ दोगे सिर्फ दिनों में. तंबाकू छोड़ना नामुमकिन नहीं, बस चाहिए सही जानकारी और मजबूत इच्छाशक्ति

खुद अपने MMSˈ वायरल कर फेमस हुई ये इन्फ्लुएंसर्स अंगूठा छाप होने के बावजूद आज कमा रहीं हैं करोड़ों﹒

सुंदर और सुशीलˈ होती है R नाम वाली लड़कियां इनके गुण जानकर झटपट कर लेंगे शादी﹒

इतिहास के पन्नों में 13 नवंबर : 1975 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एशिया को चेचक मुक्त घोषित किया




