
दरभंगा। जिले में बेनीपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की जांच में गश्ती के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। जानकारी के अनुसार 21 अगस्त 2025 की रात गश्ती के दौरान बेहेड़ी थाना क्षेत्र में डायल 112 पर तैनात पुलिस पदाधिकारी एजाज खां को थाना के पास ब्लॉक भवन में सोते हुए पाया गया। जांच रिपोर्ट में गश्ती के दौरान ड्यूटी में गंभीर लापरवाही का आरोप सिद्ध पाया गया। इसके आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दरभंगा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एजाज खां को आज तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र दरभंगा निर्धारित किया गया है।