
पूर्वी चंपारण। रेलवे सुरक्षा बल ने गुप्त सूचना पर भेलवा-सिकटा रेलखंड के किमी संख्या 200/01-02 के बीच स्थित सिकटा नदी पर रेलवे ब्रिज संख्या-58 से दो नाबालिग लड़के को लोहा चोरी करते पकड़ा हैं। टीम का नेतृत्व उ.नि. संतोष कुमार मिश्रा ने किया। टीम ने घटनास्थल से दोनो नाबालिग लड़के को हेक्शा ब्लेड से रेल पटरी का एंगल काटते पकड़ा है। पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे, लेकिन एक लड़का पकड़ा गया। पकड़े गए लड़के ने एक अन्य साथी का नाम बताया दोनों पहले भी रेलवे लोहा चुराकर सिकटा के कबाड़ दुकानों में बेचते रहे हैं। उनकी निशानदेही पर उसके फरार साथी को थाना कंगली की मदद से उसके घर से पकड़ा गया।
इसके बाद दोनों नाबालिगों को साथ लेकर सिकटा स्थित एक कबाड़ दुकान पर छापेमारी की गई। दुकान के मालिक योगेंद्र साह (उम्र 48 वर्ष) से पूछताछ करने पर वह कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके और अपनी गलती स्वीकार कर माफी मांगने लगे। तलाशी में दुकान से दो अदद रेलवे क्लैम्प बरामद हुए। रेसुबल ने जब्त सामग्री का पंचनामा बनाकर समय 13:30 बजे जब्ती की कार्रवाई की। इसके बाद योगेंद्र साह को गिरफ्तार किया गया।
You may also like
महाराष्ट्र सरकार का नया प्लास्टिक रिसाइक्लिंग प्रोग्राम: दूध के पैकेट्स के लिए बाय-बैक स्कीम
ˈएक बार इस पेड़ की जड़ को टांग दो घर के मैन डोर पर खुद खींची चली आएंगी मां लक्ष्मी आपके द्वार जानें बांधने का सही तरीका
ˈदो फेरों के बाद वधू पक्ष ने रुकवा दी शादी कहा- दूल्हा और दुल्हन है भाई बहन
विष्णु पुराण की भविष्यवाणियाँ: कलियुग की अंतिम रात का रहस्य
ज्योतिष के अनुसार पैसों के लेन-देन के लिए शुभ दिन और समय