इंदौर। मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया आज सोमवार को इंदौर जिले के सांवेर प्रवास पर रहेंगी। इस दौरान वे यहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी, साथ ही क्षेत्र में बनने वाले 25 नवीन आँगनवाड़ी केन्द्रों का भूमिपूजन करेंगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मंत्री निर्मला भूरिया प्रात: सवा 11 बजे सांवेर पहुंचेंगी और यहां अंकित परिसर में आयोजित महिला सम्मेलन में सहभागिता करेंगी। साथ ही सांवेर क्षेत्र में बनने वाले 25 नवीन आँगनवाड़ी केन्द्रों का भूमिपूजन करेंगी। इसके बाद मंत्री निर्मला भूरिया सांवेर में नव श्रृंगारित सांवेर उपडाकघर का लोकार्पण करेंगी। इसके साथ ही ग्यारह बालिकाओं को सुकन्या समृद्धि खाते की पासबुक का वितरण, पांच सम्पूर्ण सुकन्या ग्राम की घोषणा तथा उनके सरपंच और शाखा डाकपाल का सम्मान करेंगी।
मंत्री निर्मला भूरिया प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की हितग्राही स्वर्गीय कविता बाई की मृत्यु पर उनके नॉमिनी विनोद निवासी ग्राम हरियाखेड़ी, सांवेर को 2 लाख रुपये का हितलाभ राशि भी चेक द्वारा प्रदान करेंगी। इस अवसर पर स्थानीय विधायक एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
You may also like

'कनाडा से कर देंगे बाहर...', सरकार ने क्यों दी स्टूडेंट-वर्कर्स को वॉर्निंग? क्या है पूरा मामला

परंपरा और प्रौद्योगिकी का सम्मिश्रण कॉयर की वैश्विक सफलता की कुंजी है: उपराष्ट्रपति

पोहा सिर्फ नाश्ता नहीं, बल्कि है हेल्थ बूस्टर ! जानिए खाने का आयुर्वेदिक तरीका

मुंबई क्राइम ब्रांच ने रोहित आर्या के एनकाउंटर के मामले में अब तक 7 लोगों का बयान दर्ज किया

जगन्नाथ मंदिर का झंडा हवा के विपरीत दिशा में क्यों लहराता है? जानिए रहस्य





