नागौर। जयपुर से जोधपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन (गाड़ी संख्या 22977) के इंजन में शनिवार सुबह तकनीकी खराबी आ गई। गोटन स्टेशन से करीब दो किलोमीटर पहले ट्रेन के इंजन से अचानक धुआं उठता दिखा। यह देखकर लोको पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। इंजन से धुआं निकलता देख यात्रियों में घबराहट फैल गई और बड़ी संख्या में लोग ट्रेन से नीचे उतर आए। ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों ने बताया कि अचानक झटका लगने और धुआं उठने के बाद उन्हें लगा कि कोई बड़ा हादसा होने वाला है। कई यात्री तुरंत अपना सामान लेकर ट्रेन से उतर गए। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और इंजन की जांच शुरू की। जोधपुर से वैकल्पिक इंजन मंगवाया गया, जो करीब 12 बजे गोटन पहुंचा। नया इंजन लगाकर ट्रेन को जोगी मगरा स्टेशन तक रिवर्स कर लाया गया और वहां से दोबारा जोधपुर के लिए रवाना किया गया। यह पूरी प्रक्रिया करीब 12:15 बजे पूरी हो सकी।
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जोधपुर मंडल के डीआरएम ने जांच के आदेश दिए हैं। एक टीम बनाई गई है जो यह पता लगाएगी कि इंजन फेल होने की असली वजह क्या रही। क्या मेंटेनेंस में कोई लापरवाही हुई या अन्य कोई तकनीकी खामी रही? इस घटनाक्रम के कारण इस रूट से गुजरने वाली कुछ अन्य ट्रेनों को अस्थायी रूप से रोका गया, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई। हालांकि रेलवे अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए थे और जल्द से जल्द ट्रेनों को पुनः चालू किया गया। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे संयम बनाए रखें और किसी अफवाह पर ध्यान न दें। सुरक्षा सर्वोपरि है और रेलवे हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
You may also like
इन तीन चीजों के सेवन से बचें! ब्रेन को पहुंचता है नुकसान और डिमेंशिया के हो सकते हैं शिकार
आज ग्वालियर आएंगे उपराष्ट्रपति
डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर फ्री और मोटापा मुक्त होने वाला पहला राज्य बनेगा गुजरात : गृहराज्य मंत्री हर्ष संघवी
300 बीमारियों का काल! इस लकड़ी के पानी का सिर्फ एक घूंट पीने से फौलाद बनेगा शरीर 〥
रविवार की सुबह संकट मोचन बदलेंगे इन 5 राशियों का भाग्य, चमक जायेंगे भाग्य के सितारे