
पटना। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बिहार में वैशाली जिला मुख्यालय के हाजीपुर में बस स्टेंड संचालक राजू राय के घर सुबह 4.30 बजे छापेमारी की है। हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौक स्थित राजू राय के घर पर एनआईए की टीम ने सुबह-सुबह छापेमारी शुरू की। इस दौरान स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही और पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा रहा। टीम ने राजू राय के घर की गहन तलाशी ली और उनसे पूछताछ की है। एनआईए की यह कार्रवाई मुजफ्फरपुर में 2024 में एके-47 बरामदगी से जुड़े मामले की जांच का हिस्सा है दिसंबर 2024 में भी एनआईए ने हाजीपुर में दो स्थानों एसडीओ रोड पर एक अधिवक्ता के घर और बागमली में एक अन्य घर पर छापेमारी की थी। उस समय भी छापेमारी एके-47 मामले से संबंधित थी। लगभग चार घंटे की कार्रवाई के बाद एनआईए की टीम पटना लौट आई है।
You may also like
OnePlus 15 का नया ब्लैक वेरिएंट लीक, डिस्प्ले क्वालिटी में मिलेगा बड़ा अपग्रेड
प्राइम वीडियो और मैडॉक फिल्म्स के बीच नई साझेदारी, आठ फिल्में होंगी स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध
फरिश्ता बनी गौमाता। 13 हफ्ते की बच्ची की बचाई जान फिरˈˈ से धड़कने लगा दिल
अजिंक्य रहाणे ने छोड़ी मुंबई की कप्तानी
जेआईएफएफ 28-29 अगस्त को कराएगा चार फिल्म फेस्टिवल्स, 36 देशों से 149 फिल्में नामांकित हुईं