
इंदौर : शहर में सोमवार को एक महिला को एक करोड़ रुपए की ब्राउन शुगर रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है. अपराध निवारण शाखा के पुलिस उपायुक्त (DCP) राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने अहिरखेड़ी इलाके में आरोपी सीमा नाथ के घर से 516 ग्राम प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया. उन्होंने बताया कि महिला पिछले कई सालों से नशीले पदार्थों का कारोबार कर रही थी.पुलिस ने उसके घर से 48.5 लाख रुपए नकद और इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया है.
राजेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि मौके से मिले सबूतों से साफ पता चलता है कि महिला तस्कर ने नशीले पदार्थ बेचकर मोटी रकम कमाई है. उन्होंने बताया कि नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज (NDPS) अधिनियम के तहत एक FIR दर्ज की गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला पर पहले से ही 12 मामले दर्ज हैं. पुलिस अब आगे की विस्तृत जांच में जुटी है.
You may also like
Homemade Aloe vera Soap : केमिकल वाले साबुन को कहें ना, घर पर बनाएं अपना खुद का नेचुरल सोप
अंतिम संस्कार के पैसे न होने से 3 दिन घर में पड़ा रहा पिता का शव, दो मुस्लिम भाइयों ने दिखाई इंसानियत की मिसाल!
ऑनलाइन लॉटरी में निकले नाम, जयपुर के 526 वरिष्ठजन हवाई यात्रा से और 4,379 रेल से जाएंगे तीर्थ दर्शन
Pakistani Man Says Indians Are Enemy: लंदन की ट्यूब रेल में जहर उगलकर पाकिस्तानी शख्स ने भारतीयों को बताया दुश्मन!, Video वायरल
पहले नौकरियों में होती थी बंदरबांट, योग्य युवा होते थे भेदभाव के शिकार : सीएम योगी