उदयपुर शहर के निकट कुराबड़ ब्लॉक के पारोला गाँव में रविवार को एक मगरमच्छ ने एक महिला को मार डाला, जिससे हड़कंप मच गया। महिला और उसकी बेटी कपड़े धोने तालाब पर गई थीं। इसी दौरान मगरमच्छ ने बेटी पर हमला कर दिया। बेटी को बचाने की कोशिश में मगरमच्छ महिला को तालाब में घसीट ले गया और उसे मार डाला। महिला का क्षत-विक्षत शव मिला।
शरीर का कुछ हिस्सा खाया हुआ था
हिरण मगरी थाना अधिकारी भरत योगी ने बताया कि झामर कोटड़ा ग्राम पंचायत के पारोला गाँव निवासी प्यारी बाई (34) सुबह अपनी 12 वर्षीय बेटी के साथ जंगल में बकरियाँ चराने गई थी। घटना दोपहर करीब 3 बजे की है। बेटी के चीखने-चिल्लाने पर गाँव के कुछ लोग मौके पर पहुँचे। सूचना मिलने पर पुलिस और नागरिक सुरक्षा दल मौके पर पहुँचा और शव को बाहर निकाला। मगरमच्छ महिला के शरीर का कुछ हिस्सा खा गया।
माँ ने बेटी को बचाया
बता दें कि महिला ने अपनी बेटी को बचाने के लिए उसे धक्का दे दिया। इसी दौरान मगरमच्छ ने उसे पीछे से पकड़ लिया और अपने जबड़ों से तालाब में खींच लिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और नागरिक सुरक्षा दल मौके पर पहुँचे और तलाशी अभियान शुरू किया। इसके बाद महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ।
You may also like
18 सितंबर को फलोदी होकर चलेगी बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस
Ishaq Dar Exposed Donald Trump : पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने खोल दी डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता वाले दावे की पोल, जानिए क्या कहा
बादल फटने से उत्तराखंड में हाहाकार: नदी में बही ट्रैक्टर ट्रॉली, 10 मजदूरों की मौत!
क्या दुनिया को गाड़ियों से ज्यादा AC से खतरा? 2035 तक दोगुना बढ़ जाएगा प्रदूषण
दुश्मन की मिट्टी से चमकता` है ताज! 350 साल की खुबसूरती का ये है बड़ा राज