दिल्ली में खराब मौसम के चलते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का विमान जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है। वह जम्मू कश्मीर से दिल्ली जा रहे थे। खराब मौसम के चलते एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट ने अमित शाह के विमान को जयपुर एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया है। अमित शाह का विमान कुछ ही देर में यहां उतरेगा।
दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को जम्मू दौरे पर थे। जहां से अमित शाह सोमवार शाम सीमा सुरक्षा बल के विशेष विमान से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। लेकिन दिल्ली में खराब मौसम के चलते अमित शाह का विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका। इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट ने अमित शाह के विमान को जयपुर डायवर्ट कर दिया है।
गृह मंत्री अमित शाह के जयपुर पहुंचने की सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं। वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गृह मंत्री की अगवानी के लिए जयपुर एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, अगर दिल्ली में मौसम खराब रहा तो केंद्रीय गृह मंत्री आज जयपुर में रात्रि विश्राम कर सकते हैं।
You may also like
पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए MP से उठे हाथ, अशोकनगर सिख समाज ने एकत्रित की राशि, प्रभावितों से मिलकर सौंपेंगे
AFG vs UAE: ट्राई सीरीज में आख़िरी ओवर के रोमांच में अफगानिस्तान ने यूएई को 4 रनों से हराया
प्रियंका चोपड़ा ने 'लोकाह' के लिए किया खास जश्न
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर अफगानिस्तान ने यूएई को हराया
अभिनेता आशुतोष राणा ने किए महाकाल के दर्शन, नंदी हॉल में बैठकर लगाया ध्यान