जालोर के नौसरा थाना क्षेत्र के भावरानी गांव में बुधवार सुबह करीब 9 से 10 बजे अज्ञात कारणों से खेतों की बाड़ में आग लग गई। हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और करीब 80 हेक्टेयर भूमि पर स्थित करीब 25 से 27 खेतों में फैल गई। पिछले 8 घंटे से आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पटवारी घनश्याम ने बताया कि भावरानी में सुबह करीब 10 बजे अज्ञात कारणों से खेतों में अचानक आग लग गई। आग इतनी बड़ी होने के कारण हवा के कारण फैल गई और करीब 80 हेक्टेयर भूमि पर स्थित करीब 25 से 27 खेतों में फैल गई।
1 घंटे बाद पहुंची केवल एक दमकल
ग्रामीणों ने बताया कि फसल सूखी होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देखकर आसपास के गांवों के ग्रामीण एकत्रित हो गए और दमकल को सूचना दी। इसके बाद करीब 1 घंटे बाद जालोर से 1 दमकल मौके पर पहुंची। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से करीब 7 से 8 ट्रैक्टरों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
सूखा चारा जलकर राख
आग की सूचना मिलने पर पटवारी घनश्याम व भावरानी चौकी प्रभारी दीप सिंह व सरपंच गोविंद राम सुथार ने आग की घटना की रिपोर्ट तैयार की जो विभाग को दी जा रही है। हालांकि, कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन, खेतों की बाड़, पेड़-पौधे व पशुओं के लिए खेत में पड़ा सूखा चारा जलकर राख हो गया।
You may also like
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष का कितना ख़तरा
कपड़े बदलते समय सिक्कों का जेब से गिरना देता है इन संकटों का संकेत, अभी से हो जाईये सावधान ♩
Honor X70i Launched in China With Dimensity 7025 Ultra SoC and 108MP Camera: Full Specs, Pricing, and Features
पहलगाम हमला : भारत की कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तान ने उठाए ये कदम
आखिर कैसे अल्बर्ट हॉल बना जयपुर का पहला पब्लिक म्यूज़ियम? वायरल वीडियो को देख आंखों पर नहीं होगा यकीन