राजस्थान के जोधपुर के खांडा फलसा थाना अंतर्गत भीतरी शहर स्थित प्राचीन पद्मसर तालाब में गुरुवार शाम तर्पण के दौरान फेंके गए सिक्के बटोरने की कोशिश में दो बच्चियाँ डूब गईं। एक बच्ची के फिसलकर पानी में गिरने से उसे बचाने के प्रयास में एक अन्य बच्ची भी डूब गई और दोनों की मौत हो गई। इससे इलाके में मातम छा गया।
सहायक पुलिस आयुक्त मध्य मंगलेश चूंडावत ने बताया कि चांदपोल हरिजन बस्ती निवासी सीमा भील (13) और सोनू भील (10) पद्मसर तालाब में डूब गईं। एक बच्ची फिसलने के कारण पानी में गिर गई थी। उसे बचाने के प्रयास में दूसरी बच्ची पानी में कूद गई और डूब रही बच्ची का हाथ पकड़ लिया, लेकिन तभी अचानक उसका हाथ फिसल गया और वह तालाब में गिर गई। दोनों गहरे पानी में डूब गईं।
शवगृह में रखे गए
नागरिक सुरक्षा दस्ते के परसाराम जाखड़, तैराक धर्मदास, ललित कुमार, दिग्विजय शर्मा, मोहम्मद आरिफ, राकेश चौधरी, केसाराम पंवार, भवानी सिंह, मनीष मौके पर पहुँचे और बचाव अभियान शुरू किया। करीब 15-20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चियों को एक-एक करके बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। परिजनों को मौके पर बुलाया गया। प्रारंभिक जाँच के बाद दोनों शवों को महात्मा गांधी अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया।
सिक्के ढूँढ रही थी, पैर फिसला और मौत
थानाधिकारी बलवंतराम ने बताया कि ऋषि पंचमी के चलते पदमसर तालाब पर महिलाओं ने पूजा-अर्चना और तर्पण किया। उन्होंने तालाब में सिक्के भी चढ़ाए। दोनों महिलाएं इन सिक्कों को इकट्ठा करने के लिए तालाब के किनारे मौजूद थीं। सिक्के इकट्ठा करने की कोशिश में एक लड़की का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गई। वहाँ मौजूद दूसरी लड़की ने उसे बचाने की कोशिश की और उसका हाथ भी पकड़ा, लेकिन तभी उसका हाथ फिसल गया और दूसरी लड़की भी पानी में डूब गई।
You may also like
Jaipur Weather Alert: राजधानी समेत 8 जिलों में अगले 3 घंटे तक भारी बारिश के आसार, पानी-पानी हो सकती हैं सड़कें
किस्मत की लकीरें पलट देने वाला चांदी का छल्ला जिसे पहनकर भिखारी भी बन जाता है राजा। जानिए इसके चमत्कारिक लाभ`
Flipkart अगस्त सेल Redmi 13 5G vs Realme P1 5G पर मिल रहा है अब तक का सबसे बड़ा ऑफर!
शमिता शेट्टी की शादी पर नई बातें: कोई जल्दी नहीं
SM Trends: 29 अगस्त के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल