पाली में एक किसान परिवार ने एक साथ बैठकर खाना खाया। कुछ देर बाद उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। नजदीकी अस्पताल गए लेकिन राहत नहीं मिली। रविवार देर शाम उन्हें पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया। जहां सभी का डॉक्टरों ने इलाज किया। तब जाकर उन्हें राहत मिली।
सभी की हालत खतरे से बाहर है। जानकारी के अनुसार पाली जिले के रोहट क्षेत्र के मांडावास गांव निवासी वीरमराम चौकीदार के परिवार के सात सदस्यों ने रविवार दोपहर एक साथ बैठकर खाना खाया। कुछ देर बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। और उन्हें उल्टी-दस्त होने लगे। ऐसे में वे चेंडा अस्पताल गए लेकिन राहत नहीं मिली। ऐसे में देर शाम परिवार के सभी सात सदस्यों को पड़ोसियों ने इलाज के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल पहुंचाया।
जहां 55 वर्षीय वीरमराम चौकीदार, 22 वर्षीय ममता पत्नी महेंद्र, 14 वर्षीय सुगना पुत्री वीरमराम, 25 वर्षीय जगदीश पुत्र वीरमराम, 24 वर्षीय मैना पत्नी दिनेश का उपचार किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद अन्य सभी लोगों को राहत मिली। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संभवत: पानी या भोजन में कोई कम जहरीला जीव गिरने से उन्हें फूड पॉइजनिंग हुई।
You may also like
जिन महिलाओ के ये 5 अंग होते है बड़े वो होती है भाग्यशाली ⤙
पहलगाम हमले की संसद में चर्चा जरूरी, इस मुद्दे पर देश एक साथ खड़ा है : संदीप दीक्षित
Bank Holiday List 2025: अगले तीन दिन बैंक से जुड़े जरूरी काम पहले ही निपटा लें
29 अप्रैल से ये 4 राशि के लोग साढ़ेसाती के काले साए से हुए मुक्त, शनिदेव करेंगे मालामाल
अगर कहीं आपके हाथ पर तो नहीं बन रहा ऐसा चिन्ह, बहुत भाग्यशाली हैं आप ⤙