उदयपुर रेंज में चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन सुदर्शन चक्र’ के तहत बांसवाड़ा पुलिस ने एक बार फिर अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। सदर थाना पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 9 किलो 900 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा और अफीम बरामद की है।
एसपी बांसवाड़ा राजेश कुमार मीणा के निर्देशन और एएसपी एवं डीएसपी सदर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध अफीम डोडाचूरा की बड़ी खेप लेकर जिले में सप्लाई के लिए जा रहा है। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा।
तलाशी के दौरान उसके पास से 9 किलो 900 ग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इस नशे की सामग्री को राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा से खरीदकर बांसवाड़ा जिले में बेचने की फिराक में था।
एसपी मीणा ने बताया, “ऑपरेशन सुदर्शन चक्र का उद्देश्य मादक पदार्थों की अवैध तस्करी और नेटवर्क को पूरी तरह समाप्त करना है। जिलेभर में लगातार निगरानी रखी जा रही है और किसी भी तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा।”
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी से पूरे नेटवर्क के बारे में पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी का संबंध मध्यप्रदेश के मादक पदार्थ गिरोहों से है, जो सीमावर्ती इलाकों में अफीम और डोडाचूरा की तस्करी करते हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
सदर थाना प्रभारी ने बताया कि ऑपरेशन के तहत अब तक जिले में कई किलो मादक पदार्थ, अवैध शराब और हथियार जब्त किए जा चुके हैं। यह अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की सख्ती से इलाके में नशे के कारोबार पर अंकुश लगेगा और युवाओं को इस बुराई से दूर रखने में मदद मिलेगी।
पुलिस ने अपील की है कि नागरिक नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को नशे के जाल से मुक्त किया जा सके
You may also like
 - 20 दिन में चिकनी खोपड़ी पर उगेंगे बाल! इस देश के वैज्ञानिकों का दावा, 'गंजेपन का करेंगे परमानेंट इलाज'
 - Jharkhand by-poll: घाटशिला उपचुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, पांच नेताओं ने थामा JMM का दामन
 - पुतिन-जिनपिंग देंगे जवाब... ट्रंप के तत्काल परमाणु बम परीक्षण करने का ऐलान बन सकता है दुनिया के तबाही की वजह, जानें खतरा
 - IND vs AUS : मेलबर्न में कंगारुओं का तूफ़ान! मात्र 50 रन में टीम इंडिया के गिरे 5 विकेट, अभिषेक शर्मा बने संकटमोचक
 - ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमों ने 17 वर्षीय क्रिकेटर बेन ऑस्टिन को दी श्रद्धांजलि





