अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस के साथ सोमवार को दिल्ली पहुंचे। जेडी वेंस के तीनों बच्चे इवान, विवेक और मीराबेल दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पारंपरिक भारतीय परिधान पहने नजर आए। दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस अपने परिवार के साथ सोमवार रात करीब 9 बजे जयपुर पहुंचेंगे। इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर उनका रेड कार्पेट स्वागत किया जाएगा। जेडी वेंस के जयपुर दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
2000 से ज्यादा जवान सुरक्षा में लगे
अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे के दौरान 08 आईपीएस अधिकारी, 23 एडिशनल एसपी, 40 डीएसपी और 300 से ज्यादा सब इंस्पेक्टर, एएसआई समेत 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। उपराष्ट्रपति के निर्धारित रूट- ओटीएस, रामबाग पैलेस, आमेर किला और राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) पर रविवार दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक पूरी सुरक्षा रिहर्सल भी की गई। जेडी वेंस के दौरे को देखते हुए आमेर किला आज दोपहर से मंगलवार दोपहर तक बंद रहेगा। यह किला यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल है। यह किला चार मुख्य खंडों में बंटा है, जिनके अपने प्रांगण हैं।
जेडी वेंस प्रेसिडेंशियल सुइट में ठहरेंगे
जयपुर दौरे के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस होटल रामबाग पैलेस में सबसे महंगे प्रेसिडेंशियल सुइट में ठहरेंगे, जो होटल रामबाग पैलेस का सबसे महंगा कमरा है। जानकारी के अनुसार सुखनिवास और सूर्यवंशी ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट का किराया करीब 15 लाख रुपए प्रतिदिन बताया जा रहा है। इस दौरान चार दिन तक होटल में साधारण बुकिंग बंद रहेगी। जेडी वेंस को सोने की थाली में राजस्थानी जायका परोसा जाएगा। ताज ग्रुप के बेहतरीन शेफ को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के लिए लजीज खाना तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यक्रम मंगलवार सुबह शुरू होगा। वे सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के साथ आमेर आएंगे। दोपहर के भोजन के बाद होटल लौटने से पहले वे आमेर किला, पन्ना मीना का कुंड और अनोखी म्यूजियम का दौरा करेंगे।
चंदा और पुष्पा करेंगी स्वागत
जेडी वेंस का आमेर पैलेस में पारंपरिक राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया जाएगा। सूरजपोल गेट पर चंदा और पुष्पा नाम की दो हथिनियां उनका स्वागत करेंगी। इन दोनों हथिनियों को राजपूत शैली में सजाया जाएगा। इन्हें 350 साल पुराने 62 लाख रुपए कीमत के कीमती चांदी के आभूषणों से सजाया जाएगा। मंगलवार दोपहर 2.45 बजे वेंस राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर भाषण देंगे। शाम करीब 4 बजे वे होटल लौटेंगे। बुधवार सुबह 9 बजे वे आगरा में ताजमहल देखने के लिए जयपुर से विशेष विमान से रवाना होंगे। वहां करीब तीन घंटे रुकने के बाद दोपहर में वे फिर जयपुर लौट आएंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे जेडी वेंस का सिटी पैलेस जाने का कार्यक्रम है, जहां उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी उनका स्वागत करेंगी और उन्हें दोपहर का भोजन कराएंगी।
You may also like
मेरे से शादी कर लो! मुस्लिम लड़के के सामने निकाह के लिए गिड़गिड़ाई हिंदू लड़कियां, देखकर मां का फट गया कलेजा!! ι
मौसा निकला शैतान, अपनी भांजी के कमरे में घुसकर…रिश्ते को किया शर्मसार, जब परिजनों से की शिकायत तो पिता-चाचा ने मिलकर की पिटाई!! ι
राक्षस बना पति, चबा डाले पत्नी के होंठ, 16 टांके लगने के बाद महिला ने लिखित में की शिकायत! ι
Gratuity Guidelines: हर कर्मचारी को पता होना चाहिए ये ग्रेच्युटी के नियम
'मैं जीते-जी लाश बन गई…' पहले प्यार के जाल में फंसाया, फिर होटल बुलाकर महिला सिपाही के साथ किया ये घिनौना काम! ι