चूरू के साहवा थाना क्षेत्र में परिवहन विभाग ने एक ही नंबर से चल रही बसों के खिलाफ कार्रवाई की है। डीटीओ इंस्पेक्टर रोबिन सिंह ने साहवा बस स्टैंड पर चेकिंग के दौरान बस नंबर आरजे 49 पीए 5551 को रोका। जांच के दौरान बस स्टैंड के पीछे इसी नंबर की एक और बस खड़ी मिली।
दोनों बसों पर 2016 से टैक्स बकाया था। इन बसों का संचालन साहवा से तारानगर रूट पर किया जा रहा था। बसों के इंजन और चेसिस नंबरों पर वेल्डिंग की गई थी। इससे यह पता नहीं चल सका कि बसें किस नंबर से रजिस्टर्ड हैं। आशंका है कि ये बसें या तो चोरी की हैं या फिर कबाड़ से खरीदकर उन पर नंबर लिखवाकर चलाई जा रही हैं।
परिवहन विभाग ने बस मालिक पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। पुलिस ने राजस्व हानि पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। दोनों बसों को जब्त कर डीटीओ कार्यालय में खड़ा कराया गया है। इसी नंबर से चल रही तीसरी बस की तलाश जारी है। इंस्पेक्टर रोबिन सिंह की ओर से एक ही नंबर से चल रही बसों के खिलाफ यह तीसरी कार्रवाई है।
You may also like
IPL में फिर हुआ बड़ा बदलाव अब टीमें ले सकेंगी टेम्परेरी रिप्लेसमेंट; समझिए पुरा नियम
कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ भाजपा मंत्री को टिप्पणी करनी पड़ी महंगी, हाईकोर्ट ने प्राथमिकी दर्ज करने का के दिए आदेश
फूलों की नहीं बल्कि 'चप्पलों की माला' चढ़ाते हैं भक्त, होती है हर मुराद पूरी,जाने वजह
इस देश में सोमवार को मनाया जाता है अनोखा त्योहार, मनपसंद लड़की के साथ लड़के करते हैं ये काम
मजार की चप्पल से करते हैं पिटाई और साथ में मुरादें भी कराते हैं पूरी, गजब है भाई! चुगलखोर की मजार