Next Story
Newszop

भारत ने कहा जम्मू, पठानकोट और उधमपुर पर पाकिस्तानी अटैक नाकाम, पाकिस्तान ने हमले की बात से किया इनकार

Send Push
ANI उधमपुर में ब्लैक आउट की घोषणा

भारत ने कहा है कि जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के मिलिट्री स्टेशन पर पाकिस्तान ने गुरुवार रात हमला किया है, जिसे बेअसर कर दिया गया. उधर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने हमले की बात से इनकार किया है.

भारत के रक्षा मंत्रालय के , "जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के मिलिट्री स्टेशन पर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल अटैक किए गए हैं. इन हमलों को नाकाम कर दिया गया है. किसी भी तरह के जान-माल का नुक़सान नहीं हुआ है. भारत अपनी संप्रभुता और अपने नागरिकों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है."

भारत ने कहा कि इन सभी मिसाइलें को एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक रोक दिया और उन्हें नाकाम कर दिया. वहीं पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने जम्मू कश्मीर में किसी भी हमले की ज़िम्मेदारी से इनकार किया है.

ख़्वाजा आसिफ़ ने बीबीसी से कहा, "हम इनसे इनकार करते हैं, हमने अभी तक कुछ नहीं किया है. जब पाकिस्तान हमला करेगा तो सभी को पता चल जाएगा." जम्मू कश्मीर में धमाके और ब्लैकआउट की रिपोर्टें आने के कुछ ही देर बाद ख़्वाजा आसिफ़ बीबीसी से बात कर रहे थे.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए

श्रीनगर में मौजूद बीबीसी संवाददाता माजिद जहांगीर के अनुसार, गुरुवार रात 11 बजे क़रीब उरी सेक्टर में भारी गोलाबारी हो रही थी और सीमा के पास नागरिक इलाकों को निशाना बनाया जा रहा था.

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से फ़ोन पर बात करके तनाव कम करने की अपील की है.

उधर, जम्मू कश्मीर के राजौरी में इस समय मौजूद बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्या ने बताया कि वहां पूरी तरह ब्लैकआउट कर दिया गया है.

कई राज्यों में स्कूल कॉलेज बंद

गुरुवार, रात आठ बजकर 45 मिनट पर जम्मू शहर से एयर रेड्स की जानकारी मिलनी शुरू हुई थी. इसके बाद जम्मू, राजौरी, चंडीगढ़, अमृतसर, धर्मशाला समेत कई शहरों में ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, सीमा से सटे कई राज्यों ने ब्लैकआउट के आदेश जारी किए हैं और स्कूलों और शिक्षण संस्थाओं को बंद करने की घोषणा की है. साथ ही पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है.

जम्मू और कश्मीर में स्कूल और कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थाओं को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के , पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा है कि सरकार ने राज्य के स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को अगले तीन दिनों तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं.

राजस्थान के ने रेड अलर्ट जारी करते हुए सभी को घरों में रहने की हिदायत दी है.

पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, पश्चिम बंगाल और बिहार में कड़े उपाय लागू किए गए हैं.

जम्मू में धमाके, ब्लैकआउट image ANI जम्मू हवाई अड्डे पर कुछ धमाके सुनाई दिए

राजौरी में मौजूद बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्या ने कहा, "आज सुबह हम जम्मू में ही थे जहां उन गांवों का हमने दौरा किया जहां लोग अपने सामान समेत सुरक्षित जगहों पर चले गए थे. उन इलाकों और जम्मू शहर में कई धमाके सुने गए हैं. वहां के स्थानीय निवासियों ने बताया कि पौने नौ बजे के क़रीब एक साथ कई धमाके हुए,"

उन्होंने आगे कहा, "जिसके बाद पूरे इलाक़े की लाइट काट दी गई. स्थानीय निवासियों ने कुछ वीडियो भेजे हैं जहां ब्लैकआउट के बीच आसमान में छोटी छोटी रोशनी दिखाई दे रही हैं, जिससे वे अंदाज़ा लगा रहे हैं कि ये ड्रोन हो सकते हैं."

दिव्या आर्या ने बताया कि जम्मू से डेढ़ घंटे की दूरी पर स्थित कठुआ इलाक़े में भी ब्लैकआउट कर दिया गया है. यहां भी कम से कम दो धमाकों की जानकारी मिली है. स्थानीय निवासियों ने ड्रोन के उड़ने की पुष्टि की है.

जम्मू शहर के जिन निवासियों से हमारी बात हुई है, उनमें काफ़ी पैनिक और डर था क्योंकि यह शहरी इलाक़ा है और अंतरराष्ट्रीय सीमा के क़रीब है और यहां इतने बड़े पैमाने पर धमाके पहले नहीं देखे गए थे.

image ANI धमाकों के बाद जम्मू में ब्लैकआउट कर दिया गया

एक रक्षा सूत्र ने एएफ़पी समाचार एजेंसी को बताया कि हवाई अड्डे पर विस्फोट हुए हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बीबीसी को बताया कि बाज़ार बंद हो गए और उन्होंने लोगों को भागते देखा, सायरन बजने लगे और पूरे शहर में बिजली गुल हो गई.

पूरे शहर में एयर सायरन की आवाज़ें सुनी जा सकती हैं.

राजौरी के एक्स पर लिखा है,"आम जनता से अनुरोध है कि वह अपने अपने क्षेत्र में ब्लैकआउट सुनिश्चित करें. सभी बाहरी लाइटों को बंद कर दें और खिड़कियों को ढंक दें, जिससे कोई भी रोशनी बाहर न जा सके."

चंडीगढ़ में ब्लैकआउट, धर्मशाला में आईपीएल मैच रद्द image ANI आईपीएल मैच को बीच में ही रोक दिया गया और धर्मशाला स्टेडियम में फ़्लड लाइटें बुझा दी गईं

चंडीगढ़ प्रशासन का कहना है कि यहां एयर रेड सायरन को एक्टिवेट कर दिया गया है और तत्काल प्रभाव से ब्लैकआउट लागू किया जा रहा है.

इस बीच धर्मशाला में चल रहे आईपीएल मैच को बीच में ही रोक दिया गया है.

पंजाब किंग्स इलेवन और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे मैच को रद्द कर दिया गया है.

लुधियाना के डीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "ब्लैकआउट होने जा रहा है, घरों में बने रहें और खिड़कियां बंद कर लें. घबराने की ज़रूरत नहीं...फ़ेक न्यूज़, वीडियो और संदेशों से सावधान रहें."

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

image
Loving Newspoint? Download the app now