अगली ख़बर
Newszop

अमेरिका-इसराइल के बीच 'बढ़ते तनाव' की अरब मीडिया में जमकर चर्चा

Send Push
Reuters

अरब क्षेत्र के मीडिया संस्थानों ने उन रिपोर्टों को प्रमुखता से दिखाया है जिनमें अमेरिका और इसराइल के बीच फ़लस्तीनी इलाक़ों में इसराइल के क़दमों को 'तनावपूर्ण' बताया गया है.

कुछ मीडिया संस्थानों ने अमेरिका के 'सख़्त लहजे' और 'ग़ुस्से' को रिपोर्ट किया है, जो इसराइली संसद (क्नेसेट) की ओर से क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक पर संप्रभुता लागू करने वाले बिल को शुरुआती मंज़ूरी दिए जाने के बाद सामने आया.

वामपंथी झुकाव रखने वाले इसराइली अख़बार हारेत्ज़ के मुताबिक़, यह बिल अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की यात्रा के दौरान विपक्षी सांसद अविगडोर लिबरमैन और अवि माओज़ ने पेश किया था.

अधिकांश अरब मीडिया संस्थानों ने वेंस की आलोचना को दी, जिन्होंने इस क़दम को 'बेहद मूर्खतापूर्ण राजनीतिक स्टंट' बताया और चेतावनी दी कि विलय की कोशिश राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ग़ज़ा संघर्ष समाप्त करने की योजना को ख़तरे में डाल सकती है.

वेंस ने कहा, "मुझे व्यक्तिगत रूप से यह अपमानजनक लगा. वेस्ट बैंक पर इसराइल का क़ब्ज़ा नहीं होने जा रहा है."

इसराइल को चेतावनी image BBC

खाड़ी क्षेत्र के प्रमुख अरब टीवी चैनलों ने अपनी सुबह की ख़बरों में वेस्ट बैंक के विलय की कोशिश को लेकर अमेरिकी विरोध को प्रमुखता से दिखाया.

अबू धाबी स्थित स्काई न्यूज़ अरेबिया ने सुबह के अपने बुलेटिन में ट्रंप की 'कड़ी आपत्ति' को लीड बनाया और कहा कि 'इसराइल ऐसा कोई क़दम नहीं उठाएगा.'

स्काई न्यूज़ अरेबिया ने ट्रंप के हवाले से कहा, "वेस्ट बैंक की चिंता मत करो. इसराइल वेस्ट बैंक के साथ कुछ नहीं करने वाला है."

चैनल ने बताया कि ट्रंप पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि अगर इसराइल ने विलय की योजना पर आगे बढ़ने की कोशिश की तो वह अमेरिकी समर्थन खो सकता है. चैनल की ओर से कहा गया कि ट्रंप अरब देशों से किए गए अपने वादों के प्रति प्रतिबद्ध हैं और विलय को 'रेड लाइन' मानते हैं.

अपने 23 अक्तूबर के कार्यक्रम अल तासिआ (रात 09:00 बजे) में ने कहा कि ट्रंप की यह चेतावनी 'एक राजनीतिक तमाचा' है और यह नेतन्याहू के लिए 'नई परीक्षा' है.

क़तर के अल जज़ीरा टीवी चैनल ने सुबह के अपने बुलेटिन में एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से कहा कि व्हाइट हाउस को चिंता है कि इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के व्यवहार के कारण 'ग़ज़ा शांति समझौता टूट सकता है.'

अधिकारी ने संकेत दिया कि अगर नेतन्याहू ने ट्रंप की योजना को बिगाड़ा तो 'उन्हें सज़ा दी जाएगी.'

  • इसराइली संसद में ट्रंप के भाषण के दौरान हंगामा, दो सांसदों को सदन से बाहर निकाला गया
  • पीएम मोदी ग़ज़ा शांति सम्मेलन में शिरकत करने शर्म अल-शेख़ क्यों नहीं गए?
  • हमास और इसराइल के बीच समझौता तो हो गया पर क्या ख़त्म होगी जंग?
image Getty Images नेतन्याहू के ख़िलाफ़ 'ग़ुस्सा'

कई क्षेत्रीय और घरेलू मीडिया आउटलेट्स ने अमेरिका में इसराइली प्रधानमंत्री के प्रति 'बढ़ते ग़ुस्से' को रेखांकित किया है.

संयुक्त अरब अमीरात की वेबसाइट ईरम न्यूज़ ने व्हाइट हाउस के एक सूत्र के हवाले से लिखा कि 'ट्रंप इससे पहले कभी नेतन्याहू से इतने नाराज़ नहीं हुए थे.'

रिपोर्ट में कहा गया कि दोनों नेताओं के बीच 'एक दूरी' है. ट्रंप जहां मध्य पूर्व के देशों के साथ शांति समझौते करके इसराइल की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं, वहीं नेतन्याहू का मानना है कि इसराइल की सुरक्षा 'तनाव बढ़ाने और युद्ध छेड़ने' से होती है.

सऊदी अख़बार अशरक अल-अवसत ने अपनी मुख्य हेडलाइन में लिखा: 'वेस्ट बैंक के विलय के ख़िलाफ़ अमेरिकी सख़्त रुख़ ने इसराइल को झटका दिया.'

इसराइल 'काबू से बाहर' image Getty Images जेडी वेंस ने इसराइल के इस क़दम को 'बेहद मूर्खतापूर्ण राजनीतिक स्टंट' बताया है

रूस के आरटी अरेबिक चैनल ने भी अमेरिका और इसराइल के बीच 'बढ़ते तनाव' को प्रमुखता से दिखाया और कहा कि अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक़ 'इसराइल काबू से बाहर हो गया है.'

चैनल ने पॉलिटिको की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिका में हालिया इसराइली क़दमों को लेकर 'झुंझलाहट बढ़ रही' है. इसके पीछे की वजह ग़ज़ा में इसराइली सेना की 'काउंटर-अटैक कार्रवाई' और क्नेसेट में वेस्ट बैंक विलय के पक्ष में वोट शामिल हैं, जिन्हें ट्रंप ने 'इसराइल-हमास के बीच नाज़ुक समझौते के लिए नुक़सानदेह' बताया है.

23 अक्तूबर की एक अन्य रिपोर्टमें आरटी अरेबिक ने टाइम मैगज़ीन को दिए ट्रंप के बयान को शामिल किया, जिसमें उन्होंने नेतन्याहू से कहा: "बीबी, आप पूरी दुनिया से नहीं लड़ सकते. आप कुछ लड़ाइयां जीत सकते हो, लेकिन दुनिया आपके ख़िलाफ़ है और इसराइल दुनिया की तुलना में बहुत छोटा देश है."

इसी तरह अल-क़ुद्स अल-अरबी अख़बार ने भी टाइम के इंटरव्यू को प्रमुखता से प्रकाशित किया और लिखा कि इस बातचीत से साफ़ झलकता है कि 'अमेरिका अब अपने सबसे बड़े सहयोगी, इसराइल पर नियंत्रण रखना चाहता है ताकि वह अरब देशों के साथ अपने संबंधों को मज़बूत कर सके.'

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

  • इसराइल ने दक्षिणी ग़ज़ा पर हमले शुरू किए, हमास ने लगाया युद्धविराम तोड़ने का आरोप
  • 'उन्होंने हमें पीटा, अपमानित किया, खाने और शौचालय तक जाने से रोका'
  • बिपिन जोशी ने हमास के ग्रेनेड अटैक से कैसे बचाई दोस्त की जान? मारे जाने से पहले की पूरी कहानी
  • ग़ज़ा पर हुए सम्मेलन में ट्रंप ने अर्दोआन को इतनी अहमियत क्यों दी?
image
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें