रविवार को एशिया कप में भारत से हार के बाद पाकिस्तान में फ़ैंस और पूर्व क्रिकेटर नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं.
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर से लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व चेयरमैन रमीज़ राजा टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठा रहे हैं.
दुबई क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से मात दी.
पाकिस्तान की ओर से निर्धारित 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के सलामी बल्लेबाज़ों शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने आक्रामक शुरुआत की. अभिषेक शर्मा की 74 रनों की पारी की बदौलत भारत ने 18.5 ओवर में जीत हासिल की.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
पाकिस्तान की पारी के शुरुआती दस ओवरों को छोड़ दिया जाए तो भारत पूरे मुक़ाबले में हावी रहा. खेल से इतर खिलाड़ियों से जुड़ी गतिविधियों ने भी जमकर सुर्खियां बटोरीं.
मुक़ाबले के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया और जिस तरीके से पाकिस्तान के ओपनर साहिबज़ादा फ़रहान के जश्न मनाने के ढंग पर भी आपत्ति जताई गई.
- फ़रहान का 'गन सेलिब्रेशन', रऊफ़ का '6-0' का इशारा और अभिषेक के साथ तकरार, भारत-पाकिस्तान मैच के 5 विवाद
- पाकिस्तान को हराने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा- अब कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं बची
- एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को दी मात, लेकिन साहिबज़ादा फ़रहान के सेलिब्रेशन पर उठे सवाल
सबसे तीखी आलोचना पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर की तरफ़ से आई.
उन्होंने पाकिस्तानी स्ट्रीमिंग सर्विस टैपमैड के कार्यक्रम में कहा,"एक तो टीम सिलेक्शन बुरा थी. हम जो कह रहे थे कि ये नहीं करो, उन्होंने वही किया. सही टीम के लिए सही टैलैंट चुनने की बात होनी चाहिए.''
शोएब अख़्तर ने गेंदबाज़ों के सिलेक्शन पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा, "ये सोच क्या रहे हैं? किस प्रोसेस के ज़रिए टीम सिलेक्ट कर रहे हैं? मुझे कोच पर बहुत हैरानी हो रही है. कप्तान को तो वैसे ही कुछ पता नहीं है कि वो क्या कर रहा है."
अख़्तर ने कहा कि 'इस बारे में कोई बात नहीं कर रहा है लेकिन क्या वह जिस स्पॉट (कप्तान सलमान आग़ा) पर खेल रहे हैं, खेलना डिज़र्व करते हैं? वो छह नंबर पर बैटिंग करने आता है, वो क्या कर रहा है?"
तेज़ गेंदबाज़ी पाकिस्तान की सबसे बड़ी ताक़त मानी जाती रही है, लेकिन इस मैच में उस पर सबसे ज़्यादा सवाल उठे.
शाहिद अफ़रीदी ने समा टीवी के एक कार्यक्रम में कहा, "बॉलिंग में आज हमें ज़रूरत थी कि स्पिनर्स भी गेंदबाज़ी करें, फास्ट बॉलर्स को भी मौक़ा मिले. लेकिन हमने सभी गेंदबाज़ों को सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया. छह ओवर के बाद हमेशा स्पिनर्स का रोल अहम रहा है और पाकिस्तान टीम अतीत में इस मामले में अच्छी रही है, लेकिन इस बार वो रोल अधूरा रह गया.''
उन्होंने आगे कहा, ''नवाज़ लगातार अच्छी बॉलिंग कर रहे थे, लेकिन यहां हमने सईम अयूब को जेनुइन बॉलर बना दिया और नवाज़ को पार्ट टाइमर. कप्तानी में ये ग़लती रही.''
अफ़रीदी कहते हैं कि अगर कप्तान को समझ नहीं आ रहा था तो कोचिंग स्टाफ़ से सलाह लेनी चाहिए थी.
मोहम्मद आमिर ने भी गेंदबाज़ी के दौरान शुरुआती ओवरों में टीम की कमज़ोरी पर सवाल खड़े किए.
उन्होंने कहा, "170 बहुत अच्छा स्कोर था. अगर आप 170 रन डिफ़ेंड कर रहे हैं और पहले छह ओवर में ही 60-70 रन खा लेते हैं तो 70 प्रतिशत मैच वहीं हार जाते हैं."
"अब बॉलिंग की तरफ आएं तो ये कहना कि बॉलिंग फेल हुई, मुझे लगता है पूरी तरह सही नहीं है. जब मिस्ट्री स्पिनर गेंद करता है और बल्लेबाज़ समझ नहीं पा रहा होता, तो वो बैकफुट पर खेलता है ताकि गेंद को पढ़ने के लिए ज़्यादा समय मिले. स्लो विकेट पर अगर आप और धीमी गेंद करेंगे तो बल्लेबाज़ को और अधिक टाइम मिलेगा. यही अबरार से ग़लती हुई."
आमिर ने यह भी कहा- "दो बड़ी गलतियाँ थीं. पहली, नवाज़ को हारिस से पहले भेजना और दूसरी, उनसे गेंदबाज़ी न कराना."
पाकिस्तान की ओवरऑल परफ़ॉर्मेंस
पूर्व क्रिकेटर रमीज़ राजा ने माना कि पाकिस्तान ने पिछले मैच के मुक़ाबले इस बार बेहतर बल्लेबाज़ी की.
उनका कहना है,"पाकिस्तान ने अच्छा टारगेट दिया था. अगर वहां मोमेंटम मिल जाता तो ये इनिंग 180-190 रनों तक जा सकती थी और भारत के लिए मुश्किल हो जाती."
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने आसान कैच छोड़े और मिडिल ओवर में रन रेट धीमा कर दिया, जो हार की बड़ी वजह बनी.
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीप बल्लेबाज़ कामरान अकमल ने भी टीम की मानसिकता और गेम अवेयरनेस पर सवाल उठाए. उन्होंने 'द गेम प्लान' यूट्यूब चैनल पर कहा, "सलमान अली आग़ा सिर्फ़ ग्राउंड के अंदर कप्तानी कर रहे हैं, कप्तानी का प्लान भी कोच देता है. 190-200 रन का मौक़ा था लेकिन ख़राब फ़ील्डिंग की वजह से मौक़ा हाथ से निकल गया."
उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट सिस्टम पर भी निशाना साधा और कहा, "सबसे पहले तो ये रूल होना चाहिए कि कोई भी चेयरमैन आए, कोई भी सेलेक्टर, कोई भी कोच आए लेकिन घरेलू क्रिकेट को न छेड़े, अपनी सलाह न दे. आज इंग्लैंड ने कोई सिस्टम चेंज किया है? ऑस्ट्रेलिया ने किया है? इंडिया ने रणजी ट्रॉफ़ी का कोई चैंपियंस कप रख दिया है? मुझे बताओ, ये सबसे बड़ा जो हमारा फे़लियर है, वो ये चीज़ है कि हर साल सिस्टम बदल देते हैं. यही सबसे बड़ा कैंसर है पाकिस्तान क्रिकेट का."
भारत के प्रदर्शन पर क्या बोले?इन सभी पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भारतीय बल्लेबाज़ों और टीम की तारीफ़ की है.
भारत की जीत में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की साझेदारी निर्णायक रही. रमीज़ राजा ने भारतीय बल्लेबाज़ों की तारीफ़ करते हुए कहा,
"जिस तरह उन्होंने रन चेज़ किया, वो लाजवाब था. उसमें स्ट्रैटेजी थी, इंस्टिंक्ट था और बड़े शॉट्स भी थे. अभिषेक शर्मा ने कमाल की बैटिंग की."
उन्होंने आगे कहा, "अगर आपके पास ऐसा ओपनर हो जिसे आउट होने का डर न हो और उसे पता हो कि जब मारेगा तो गेंद स्टेडियम से बाहर जाएगी, तो उससे टीम को बहुत कॉन्फ़िडेंस मिलता है. शुभमन गिल की क्लास भी दिखाई दी. बिना ज़ोर लगाए बड़े-बड़े शॉट्स मारे."
कामरान अकमल का कहना है, ''इस मैच में दूबे पारी लेने नहीं आया. अक्षर पारी लेने नहीं आया और वो सिंगल हैंडली 70-80 करने वाले बैट्समैन हैं, मैच जितवा सकते हैं. आप देखो स्ट्राइक रेट, नंबर ऑफ बैटिंग, क्या ज़बरदस्त बनी हुई है.''
अफ़रीदी ने भी भारतीय बल्लेबाज़ों की तारीफ़ करते हुए कहा कि उनकी बैटिंग लाइन-अप स्पिन के ख़िलाफ़ दुनिया की सबसे मज़बूत है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
- एशिया कप: खिलाड़ियों का हाथ ना मिलाना, राजनीति से प्रेरित या निजी भावना - द लेंस
- ओमान की क्रिकेट टीम कैसे बनी? जानिए गुजराती खिलाड़ियों के दबदबे के बारे में
- गली क्रिकेट, भारत-पाकिस्तान मैच और शोर सियासत का : मोहम्मद हनीफ़ का ब्लॉग
You may also like
मप्र के विदिशा में देवी प्रतिमा पर पथराव, लोगों किया हंगामा
ईमानदारी की मिसाल: गरीब लड़के ने लौटाए 38 लाख रुपये
मप्र के मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में सॉलिसिटर जनरल और केंद्रीय मंत्री से मुलाकात
Jolly LLB 3: बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत, पहले सोमवार को गिरावट
दुल्हन की सुहागरात पर हंगामा: पति पर नपुंसकता का आरोप