अगली ख़बर
Newszop

फ़रीदाबाद: पुलिस का दावा, 'हथियारों के साथ 360 किलो ज्वलनशील पदार्थ बरामद', अब तक क्या-क्या पता है?

Send Push
ANI

हरियाणा पुलिस ने दावा किया है कि राज्य के फ़रीदाबाद ज़िले में हथियारों के साथ बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है.

पुलिस के मुताबिक़ बीते 15 दिनों से हरियाणा पुलिस और जम्मू-कश्मीर का संयुक्त अभियान चल रहा था जो अब भी जारी है. इसी के तहत एक किराए के मकान से ये हथियार और ज्वलनशील सामग्री पकड़ी गई.

पुलिस ने दावा किया कि कई ऐसी चीज़ें ज़ब्त की गई हैं जिनका इस्तेमाल आईईडी यानी बड़े विस्फोटक बनाने में हो सकता था.

फ़रीदाबाद के पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमारने पत्रकारों से कहा, ''फ़रीदाबाद में जम्मू-कश्मीर पुलिस की जांच के दौरान बड़ी मात्रा में आईईडी बनाने का सामान और गोला-बारूद बरामद हुआ है."

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिएयहाँ क्लिककरें

उन्होंने कहा, "तीन मैगज़ीन और 83 लाइव राउंड के साथ एक असॉल्ट राइफ़ल, आठ लाइव राउंड वाली एक पिस्टल, दो ख़ाली कारतूस, दो अतिरिक्त मैगज़ीन, आठ बड़े सूटकेस, चार छोटे सूटकेस और एक बाल्टी मिली है.''

''इसके अलावा लगभग 360 किलोग्राम ज्वलनशील सामग्री बरामद हुई है. इसके अमोनियम नाइट्रेट होने का संदेह है. 20 टाइमर बैटरी के साथ, 24 रिमोट, क़रीब 5 किलोग्राम भारी धातु, वॉकी-टॉकी सेट, बिजली के तार, बैटरियां और अन्य प्रतिबंधित सामग्री बरामद हुई है. यह आरडीएक्स नहीं है. एक असॉल्ट राइफ़ल बरामद हुई है जो एके-47 जैसी दिखती है.''

उन्होंने कहा, "एक आरोपी डॉक्टर मुज़म्मिल को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ़्तार अभियुक्त यहां अल-फ़ला यूनिवर्सिटी में काम करता था."

  • जम्मू-कश्मीर का वो 'दूध का गाँव' जहां देसी फ़्रिज की है अनोखी परंपरा
  • दिल्ली में 'क्लाउड सीडिंग' से बारिश कराने का प्लान क्यों हुआ फ्लॉप?
गिरिराज सिंह क्या बोले? image Getty Images बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने इस मामले पर सवाल किया है कि "जब भी इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं तो एक ही संप्रदाय के लोग क्यों पकड़े जाते हैं"

इसके अलावा पुलिस ने एक स्थानीय स्थानीय शख़्स को भी हिरासत में लिया है.

एएनआई से बात करते हुए शख़्स की पत्नी ने कहा, "पुलिस इमाम साहब को पकड़ के ले गई. मुझे नहीं पता उनको क्यों ले गई. इससे पहले पुलिस कभी हमारे घर नहीं आई. इमाम साहब पिछले 20 सालों से मस्जिद में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. डॉक्टर भी यहां रोज़ नमाज़ पढ़ने आते थे. वो कश्मीर के रहने वाले हैं."

बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "जो लोग कहते हैं कि आतंक का कोई मज़हब नहीं होता, मैं उनसे पूछता हूं कि जब भी इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं तो एक ही संप्रदाय के लोग क्यों पकड़े जाते हैं. राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव और ओवैसी जैसे नेता अब चुप क्यों हैं."

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्यने कहा, "देश के दुश्मन लगातार साज़िश करते रहते हैं लेकिन हमारी सुरक्षा एजेंसियां लगातार उनकी कोशिशें विफल करती रहती हैं."

बीजेपी प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहाकि "जम्मू-कश्मीर से लेकर फ़रीदाबाद तक देश की सुरक्षा एजेंसी और देश की सरकार बेहद गंभीर और सजग तरीक़े से आतंकवाद की कोई घटना होने से पहले आतंकवादियों के नापाक इरादों का भंडाफोड़ कर रही है."

"एक बहुत बड़ा इस्लामी टेरर प्लॉट का भंडाफोड़ हुआ है और उसके तार कहां कहां से जुड़ रहे हैं वो भी आपके सामने है. एक ओर देश की सुरक्षा एजेंसियां आतंकवाद की घटना होने से पहले इन आतंक के डॉक्टरों का भंडाफोड़ कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर हम देखते हैं कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की सरकार वहां की जेल में बंद इस्लामिक जिहादी आतंकवादी को वीवीआईपी ट्रीटमेंट दे रही है."

जम्मू-कश्मीर के पूर्व पुलिस प्रमुख क्या बोले? image Getty Images एसपी वैद जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी हैं (फ़ाइल फ़ोटो)

इस मामले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व पुलिस प्रमुख एसपी वैद ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "मुझे लगता है कि वे देश के अंदर किसी बड़ी आतंकी कार्रवाई की तैयारी कर रहे थे. इसी वजह से विस्फोटक सामग्री की इतनी बड़ी बरामदगी हुई है जिसमें अमोनियम नाइट्रेट या दूसरी चीज़ें हैं. जम्मू-कश्मीर और फ़रीदाबाद पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में ऐसा हुआ है."

"दो डॉक्टरों की इस मामले में पहचान हुई है. शुरुआत में डॉक्टर आदिल का पता लगाया गया और उससे पूछताछ के बाद डॉक्टर मुज़म्मिल की गिरफ़्तारी हुई है. पाकिस्तान का डीप स्टेट आंतरिक इलाक़े में बड़ी कार्रवाई के लिए बेचैन है, ऐसा लगता है कि पाकिस्तान और आईएसआई भारत में कुछ बड़ा करने की योजना बना रहे हैं."

"उन्हें याद रखना चाहिए कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है और अगर कुछ करते हैं कि तो उन्हें पाकिस्तान के संपूर्ण विनाश के परिणाम भुगतने होंगे. कट्टरपंथी इस्लामी विचारधारा यही है, चाहे आपकी शिक्षा कुछ भी हो, धार्मिक विचारधारा के आधार पर आपको बरगलाया जाता है."

रक्षा विशेषज्ञ रिटायर्ड कैप्टन अनिल गौड़ ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "27 अक्तूबर को श्रीनगर में हिज़्बुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर मिले थे, जिसके बाद पता चला कि डॉक्टर आदिल अहमद नाम के एक शख़्स ने ही ये पोस्टर लगाए थे. कश्मीर पुलिस ने इस शख़्स को गिरफ्तार कर लिया, वो जीएमसी में रेज़िडेंट डॉक्टर था, उसके लॉकर से एक एके-47 राइफ़ल बरामद हुई."

"उससे पूछताछ में डॉक्टर मुज़म्मिल का पता चला, जो फ़रीदाबाद में किराए के मकान में रहता था. उसके घर पर छापा मारा गया जिसके बाद हथियारों का एक बड़ा ज़खीरा और 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ."

"नेता लोग कुछ भी कहें कि रोज़गार न होने और काम के रास्ते न होने की वजह से सताए हुए लोग आतंकवादी बन रहे हैं, लेकिन ये पढ़े-लिखे लोग हैं."

"कल गुजरात एटीएस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें से एक डॉक्टर था जो जानलेव पदार्थ रिसिन बना रहा था, जो सबसे ज़हरीला पदार्थ है और जिससे आम लोग प्रभावित हो सकते थे. आईएसआई की शह में जैश-ए-मोहम्मद और दूसरे संगठन भारत में आतंक फैलाने पर तुले हुए हैं."

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

  • अमेज़न के जंगल में कैसे बचाई जा रही हैं ट्राइब्स
  • पाकिस्तान सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री की तरक़्क़ी के लिए चाहता है सऊदी अरब का साथ
  • शेरनी की यह तस्वीर है ख़ास, समुद्र तट को क्यों बनाया बसेरा?
image
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें