ग्रेटर नोएडा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला अपने पति को छोड़कर गठीले शरीर वाले युवक के साथ फरार हो गई। यह वारदात पति के लिए असहनीय साबित हुई। उसे शक हुआ कि उसकी पत्नी को बहकाने में एक तांत्रिक का हाथ है। ग़ुस्से और आक्रोश में डूबे पति ने तांत्रिक से बदला लेने की ऐसी साजिश रची कि नतीजतन खुद सलाखों के पीछे पहुंच गया।
दरअसल, मामला बिसरख क्षेत्र के रोजा जलालपुर गांव का है. यहां के रहने वाले एक तांत्रिक नरेश प्रजापति की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, हत्या की वजह अंधविश्वास था. 5 में से 1 आरोपी को शक था कि तांत्रिक की ‘अलौकिक शक्तियों’ के चलते उसकी पत्नी किसी अन्य व्यक्ति के साथ भाग गई. इसी वजह से उसने तीन महीने पहले उसकी हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी थी.
मृतक नरेश प्रजापति 45 वर्ष का था और 2 अगस्त को लापता हो गया था. 3 अगस्त को उसका शव बुलंदशहर की एक नहर में मिला. परिजनों की शिकायत पर जांच शुरू की गई और पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए पांच आरोपियों- नीरज कुमार (हापुड़), सुनील कुमार (दुजाना, ग्रेटर नोएडा), सौरभ कुमार और प्रवीण मावी (दोनों बुलंदशहर निवासी) और प्रवीण शर्मा (रोजा जलालपुर, बिसरख) को गिरफ्तार कर लिया
जांच में सामने आया कि प्रवीण शर्मा की पत्नी 2022 में किसी अन्य व्यक्ति के साथ घर छोड़कर चली गई थी. शर्मा का मानना था कि नरेश प्रजापति, जो अक्सर उनके घर आता था, ने तांत्रिक क्रिया के जरिए उसकी पत्नी को प्रभावित किया और उसे भगा दिया. इसी बात को लेकर वह बदले की आग में जल रहा था. एसीपी दीक्षा सिंह ने बताया कि प्रवीण शर्मा ने अपने चार साथियों को इस हत्या में शामिल होने के लिए सौ-गज जमीन और लग्जरी वाहन देने का लालच दिया. इनमें से एक आरोपी प्रवीण मावी ने बुलंदशहर स्थित अपने घर के पास शव को ठिकाने लगाने में मदद की.
आरोपियों ने प्रजापति को एक तांत्रिक अनुष्ठान करने के बहाने बुलाया. 2 अगस्त को उन्होंने प्रजापति को मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट कार में बैठाया और उसी के दुपट्टे से गला घोंटने की कोशिश की. जब वह बेहोश हो गया, तो उसे बुलंदशहर ले जाकर तेजधार हथियार से सिर पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी. बाद में उसका शव नहर में फेंक दिया गया. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
You may also like
खटिया पर सोने के इतने चौंकाने वाले फायदे कि हमारेˈ पूर्वज भी छोड़ नहीं पाए थे ये आदत जानिए इसके बड़े फायदे
सिर्फ ₹100 बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति ऐसे होगाˈ ये कमाल
एसिड को कम करने वाले 6 स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थ
खुद अपने MMS वायरल कर फेमस हुई ये इन्फ्लुएंसर्स अंगूठाˈ छाप होने के बावजूद आज कमा रहीं हैं करोड़ों
ब्यूटीफुल थी बेटे की दुल्हनियां प्यार में गिर गया ससुरˈ टच करने की हुई चुल फिर बेटे के साथ जो किया…