इस्लामाबाद की एक अदालत के बाहर हुए आत्मघाती हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत पर प्रॉक्सी टेररिस्ट अटैक कराने का बेबुनियाद आरोप लगाया था। शरीफ के इन मनगढ़ंत दावों पर भारत ने अब दो टूक जवाब दिया है। भारत ने पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए कहा है कि वह अपने देश में चल रहे संवैधानिक संकट से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के झूठे नैरेटिव गढ़ रहा है।
भारत ने लगाई लताड़, दिखाया आईनापाकिस्तान के प्रधानमंत्री के आरोपों को लेकर, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक बयान जारी कर इन सभी दावों को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया। जायसवाल ने कहा, “भारत, भ्रम में जी रहे पाकिस्तानी नेतृत्व द्वारा लगाए जा रहे इन निराधार और बेबुनियाद आरोपों को सिरे से खारिज करता है।”
उन्होंने पाकिस्तान की पुरानी आदत पर निशाना साधते हुए कहा कि यह ‘सैन्य-प्रेरित संवैधानिक बर्बादी’ और सत्ता हथियाने की कोशिशों से जनता का ध्यान हटाने के लिए भारत के खिलाफ झूठी कहानियाँ गढ़ने की एक पुरानी रणनीति है।
भारत ने जोर देकर कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान की हकीकत से भली-भांति परिचित है। विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया कि पाकिस्तान की यह हताशा भरी चाल किसी को गुमराह नहीं कर सकती।गौरतलब है कि इस्लामाबाद में हुए इस हमले की जिम्मेदारी पहले ही आतंकी समूह तहरीक-ए-तालिबान (TTP) ले चुका है, लेकिन इसके बावजूद पाक PM शहबाज शरीफ ने इसका दोष भारत पर मढ़ने की कोशिश की थी।
You may also like

शर्लिन चोपड़ा का इमोशनल खुलासा: 'हैवी ब्रेस्ट से दर्द, अब शुरू करूंगी नई जिंदगी!'

महमूदुल हसन जॉय का शतक, आयरलैंड के खिलाफ बड़ी बढ़त की ओर बांग्लादेश

आर्यन खान के बर्थडे पर राघव जुयाल ने दिखाया अनदेखा वीडियो, शाहरुख खान के बेटे को 'परवेज' ने कहा- तुम नंबर 1 हो

RRB ग्रुप D परीक्षा में 10वीं पास उम्मीदवारों को मिली भागीदारी की अनुमति

शी चिनफिंग ने कैथरीन कोनोली को आयरलैंड की राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी





