कोच दिनेश लाड ने आईएएनएस से कहा, "तिलक वर्मा की पारी शानदार रही। मुझे लगता था कि रोहित और विराट के रिटायरमेंट के बाद मिडिल ऑर्डर में कमियां देखने को मिलेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। तिलक और संजू की साझेदारी ने टीम को स्थिरता दी। गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को दबाव में रखा। एक वक्त लग रहा था कि पाकिस्तान 170-180 रन बना लेगा, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा नहीं करने दिया।"
भारतीय टीम ने 20 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आने लगा था, लेकिन अंत में जीत भारत की हुई।
कोच ने कहा, "पावरप्ले में विकेट गिरने के बाद भारत की जीत मुश्किल लग रही थी, लेकिन इसके बाद बल्लेबाजों के बीच शानदार साझेदारियों ने टीम को जीत दिलाई। भारतीय खिलाड़ियों ने बिना दबाव के खेला और खिताब अपने नाम किया। हमने फाइनल से पहले भी पाकिस्तान को दो मुकाबलों में हराया था। ऐसे में दबाव पाकिस्तान पर था।"
खिताबी जीत के बाद भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद ट्रॉफी को आयोजन स्थल से हटा दिया गया और टीम इंडिया ट्रॉफी लिए बगैर ही वापस लौटी।
कोच दिनेश लाड ने कहा, "एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी लेकर बहुत गलत किया है।"
खिताबी जीत के बाद भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद ट्रॉफी को आयोजन स्थल से हटा दिया गया और टीम इंडिया ट्रॉफी लिए बगैर ही वापस लौटी।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके जवाब में भारत ने 19.4 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। टीम के लिए तिलक वर्मा ने 53 गेंदों में सर्वाधिक 69 रन बनाए, जबकि शिवम दुबे ने 33 रन की पारी खेली।
Article Source: IANSYou may also like
महान संगीतकार सचिन देव बर्मन की जयंती पर ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दोषी को 21 साल की कैद, 20 हजार जुर्माना
'मुझे नोबेल पुरस्कार नहीं, गाजा में शांति चाहिए…', डोनल्ड ट्रंप का बड़ा बयान
'जनता समय आने पर....' राहुल गांधी को मिली धमकी मामले में BJP पर बरसे अशोक गहलोत, वीडियो में देखे पूर्व CM ने क्या लगाए आरोप ?
पीसीबी या पॉलिटिक्स में कोई एक चुनो! मोहसिन नकवी को शाहिद अफरीदी की धमकी, ट्रॉफी चोर की अब खैर नहीं