अगली ख़बर
Newszop

AFG vs HK, Asia Cup 2025: बाबर हयात ने सिर्फ 39 रन बनाकर रचा इतिहास, तोड़ा Rohit Sharma का महारिकॉर्ड

Send Push
image

Babar Hayat Record: हांगकांग के दिग्गज बल्लेबाज़ बाबर हयात (Babar Hayat) ने बीते मंगलवार, 09 सितंबर को अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच हुए टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के पहले मुकाबले में सिर्फ 39 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व टी20 कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में बाबर हयात ने हांगकांग के लिए नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए 43 गेंदों पर 3 छक्के ठोककर 39 रन बनाए। इसके बाद वो हांगकांग की इनिंग के 13वें ओवर में गुलबदीन नायब की गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में सेदिकुल्लाह अटल के हाथों कैच आउट हुए।

हालांकि अपनी 39 रनों की इनिंग के दम पर अब बाबर हयात टी20 एशिया कप में रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने हांगकांग के लिए 6 मैचों में 274 रन बनाते हुए ये कारनामा किया है। बात करें अगर रोहित शर्मा की तो उन्होंने टी20 एशिया कप में भारत के लिए 9 मैचों में 271 रन जड़े।

टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली (भारत) - 10 मैचों की 9 इनिंग में 429 रन

मोहम्मद रिज़वान (पाकिस्तान) - 6 मैचों की 6 इनिंग में 281 रन

बाबर हयात (हांगकांग) - 6 मैचों की 6 इनिंग में 274 रन

रोहित शर्मा (भारत) - 9 मैचों की 9 इनिंग में 271 रन

इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान) - 5 मैचों में 197 रन

ये भी जान लीजिए कि 33 वर्षीय बाबर हयात हांगकांग के लिए निजाकत खान के बाद टी20I में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 96 मैचों में 2,255 रन जड़ते हुए ये रिकॉर्ड बनाया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऐसा रहा मैच का हाल: अबू धाबी के मैदान अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर में सेदिकुल्लाह अटल (73*) और अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई (53) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 188 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। इसके जवाब में हांगकांग की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 94 रन ही जोड़ पाई और ऐसे 94 रनों से ही ये मुकाबला भी हार गई।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें