Next Story
Newszop

Asia Cup 2025: India vs Oman के मैच में बन सकते हैं कई महारिकॉर्ड, सूर्यकुमार-अभिषेक सहित कई खिलाड़ी इतिहास रचने के करीब

Send Push
image

India vs Oman Stats Preview Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार (19 सितंबर) को ओमान के खिलाफ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला खेलने उतरेगी। भारतीय टीम पहले ही सुपर 4 राउंड के क्वालीफाई कर चुकी है और ओमान की टीम बाहर हो चुकी है।

भारतीय टीम ने अपने पहले दो मुकाबलों में यूएई और पाकिस्तान को हराया है और वह अब जीत की हैट्रिक के साथ अगले राउंड में जाना चाहेगी। वहीं पहली बार एशिया कप खेल रहे ओमान जीत का खाता खोलना चाहेगी। बता दें कि भारत-ओमान की टीम के बीच कभी कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं हुआ है।

इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स भी बन सकते हैं, आइए जानते हैं।

सूर्यकुमार यादव (148) अगर इस मैच में दो छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 150 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारत के दूसरे औऱ दुनिया के पांचवें क्रिकेटर बन जाएंगे। अभी तक रोहित शर्मा, मुहम्मद वसीम, मार्टिन गुप्टिल और जोस बटलर ही ऐसा कारनामा कर पाए हैं।

अर्शदीप सिंह (99) अगर इस मैच में एक विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।

हार्दिक पांड्या अगर दो विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में युजवेंद्र चहल को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। हार्दिक ने अभी तक इस फॉर्मेट में 95 विकेट लिए हैं, वहीं चहल के नाम 96 विकेट दर्ज है।

संजू सैमसन (49) अगर इस मैच में चार छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी (52) और शिखर धवन (50) को पछाड़ देंगे।

Also Read: LIVE Cricket Score

अभिषेक शर्मा ने अभी तक टी-20 इंटरनेशनल में 18 पारियों में 46 छक्के जड़े हैं। अगर वह चार छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड एविन लुईस (20 पारी) के नाम है।

Loving Newspoint? Download the app now