Next Story
Newszop

जिम्बाब्वे टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान, हसरंगा हुए बाहर और असलंका होंगे कप्तान

Send Push
image

श्रीलंका क्रिकेट बोर्डने एशिया कप 2025 से पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। ज़िम्बाब्वे के आगामी टी-20 दौरे के लिए 17 खिलाड़ियों वाली टीम की घोषणा की गई है। चरिथ असलांका टीम की कप्तानी जारी रखेंगे जबकि स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा श्रीलंका के टी-20ग्रुप से बाहर हैं।

हसरंगा ने ने आखिरी बार इस साल जनवरी में न्यूज़ीलैंड दौरे के दौरान इस प्रारूप में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था। इस टीम में असलंका की कप्तानी मेंकुसल मेंडिस, मथीशा पथिराना, दासुन शनाका, महीश थीक्षणाजैसे टी-20 खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे। इस टीम मेंविशेन हलम्बगे और दुशान हेमंथा को भी पहली बार टी-20टीम में शामिल किया है। वहीं, सीनियर तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा डेढ़ साल बाद श्रीलंकाई टीम में वापसी करेंगे।

श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज एशिया कप 2025 से ठीक पहले3 सितंबर से 7 सितंबर के बीच खेली जाएगी। सीरीज के सभी तीन मैच हरारे के प्रतिष्ठित हरारे स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित किए जाएंगे। श्रीलंकाई टीम इस सीरीज को एशिया कप की ड्रेस रिहर्सल के रूप में देखेगी और वो चाहेंगे कि एशिया कप से पहले अपनी सभी कमजोरियों को दूर कर सकें।

Also Read: LIVE Cricket Score

जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका की पूरी टीम कुछ इस प्रकार है- चरिथ असलांका (कप्तान), पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, विशेन हलंबगे, दासुन शनाका, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ना, महेश थीक्षाना, दुशान हेमंथा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा और बिनुरा फर्नांडो।

Loving Newspoint? Download the app now