आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 11वें मुकाबले में एक पल ऐसा आया जब सबकी सांसें थम गईं। न्यूजीलैंड की बल्लेबाज मैडी ग्रीन ने ऐसा जोरदार शॉट मारा कि अंपायर सारा दंबनेवाना को खुद को बचाने के लिए आखिरी पल में झुकना पड़ा। शुक्र है कि वो समय रहते बच गईं, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं मुकाबले में न्यूजीलैंड ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की।
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार (10 अक्टूबर) को खेले गए महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 11वें मैच में न्यूजीलैंड ने अपने तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 100 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। लेकिन इस मुकाबले के दौरान एक ऐसा पल आया जिसने खिलाड़ियों से लेकर दर्शकों तक सबको डरा दिया।
दरअसल, न्यूजीलैंड की बल्लेबाज मैडी ग्रीन जब क्रीज़ पर थीं, तब 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर बांग्लादेश की नाहिदा अक्टर ने धीमी स्पिन गेंद फेंकी। मैडी आगे बढ़कर गेंद पर प्रहार किया और सीधा शॉट मारा जो इतनी तेजी से गया कि गेंदबाज के पास प्रतिक्रिया देने का भी वक्त नहीं था। गेंद सीधी अंपायर सारा दंबनेवाना की तरफ गई, लेकिन गनीमत यह रही किउन्होंने आखिरी पल में झुककर खुद को बचा लिया। गेंद तेजी से बाउंड्री की ओर चली गई और चार रन में तब्दील हो गई।
VIDEO:
Brute power from MaddyGreen, but how about the umpires reflexes Catch the LIVE action https://t.co/tbabUxGiCOCWC25 NZvBAN | LIVE NOW on Star Sports JioHotstar pic.twitter.com/rVbgI1Aia2
Star Sports (StarSportsIndia) October 10, 2025मैडी ग्रीन ने इस पारी में 25 गेंदों में 28 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल थे। उनकी इस पारी ने न्यूजीलैंड के स्कोर को 227 तक पहुंचाने में मदद की। कप्तान सोफी डिवाइन (63) और ब्रुक हॉलिडे (69) ने भी शानदार पारियां खेलीं।
जवाब में बांग्लादेश की टीम कभी भी लक्ष्य की रफ्तार पकड़ नहीं सकी। फाहिमा खातून(34), नाहिदा अक्टर(17) और राबेया खातून(25) के अलावा कोई भी बल्लेबाज 5 रन से ज्यादन नहीं बना सका और पूरी टीम 39.5 ओवर में 127 रन ही पर सिमट गई।
Also Read: LIVE Cricket Scoreन्यूजीलैंड के लिए जेस केर और ली ताहूहू ने 3-3 विकेट झटके, रोज़मेरी मैयर ने 2 विकेट लिए, जबकि अमेलिया केर और ईडन कार्सन को 1-1 सफलता मिली। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने अंकतालिका में 2 अंकों के साथ 5वें पायदान पर स्थान बनाया, जबकि बांग्लादेश को उसके तीसरे मुकाबले में मिली दूसरी हार के बाद 6वें पायदान पर खिसक गई।
You may also like
शिवजी ने क्यों तोड़ा अपना वचन? द्रौपदी को` 14 पतियों के बजाय मिले सिर्फ 5 पांडव असली वजह कर देगी हैरान
ये साधारण सा दिखने वाला कड़ी पत्ता 15` खतरनाक बीमारियों को करता है जड़ से खत्म तरीका जान लीजिए वरना पछताएंगे
क्या आप जानते हैं शराब पीने के बाद` लोग क्यों बोलने लगते है अंग्रेज़ी वजह जानकर हो जाएँगे दंग
आगामी फिल्म 'थम्मा' में हॉरर कॉमेडी का नया रंग
झारखंड में महिलाओं ने करवा चौथ की पूजा कर मांगा अखंड सौभाग्य