भारत के नवनियुक्त टेस्ट कप्तान शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट के एक उभरते हुए चेहरे के रूप में उभर रहे हैं। विराट कोहली के टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से हटने के बाद, गिल ने नई ज़िम्मेदारियाँ संभाली है।टेस्ट कप्तानी के साथ-साथ वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी वो उप-कप्तान की भूमिका में हैं।
शुभमन गिल ने एशिया कप 2025 के जरिए इस फॉर्मैट में भी वापसी कर ली है और यूएई के खिलाफ पहले ही मैच में वो शानदार फॉर्म मे नजर आए।अब भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपना दूसरा मैच 14 सितंबर को खेलेगी लेकिन इस मैच से पहले शुभमन नेअपने क्रिकेटिंग आइडल्स के नाम बताए हैं।
एक पॉडकास्ट पर बात करते हुए, गिल ने उन क्रिकेटरों के बारे में खुलकर बात की जिन्होंने उनके सफ़र को आकार दिया। उन्होंने बताया कि उनकी प्रेरणा का सबसे पहला स्रोत सचिन तेंदुलकर थे, जो उनके पिता के भी पसंदीदा थे। गिल ने एप्पल म्यूज़िक पॉडकास्ट पर कहा, मेरे दो आदर्श रहे हैं। पहले सचिन तेंदुलकर थे। वोमेरे पिताजी के पसंदीदा थेऔर मैं असल में उन्हीं की वजह से क्रिकेट में आया। उन्होंने 2013 में संन्यास ले लियाऔर 2011-2013 के आसपास मैंने क्रिकेट को सही मायने में समझना शुरू किया, न सिर्फ़ कौशल, बल्कि खेल के मानसिक और सामरिक पहलू को भी।
Also Read: LIVE Cricket Scoreआगे बोलते हुए गिल ने बताया कि दूसरा प्रभाव विराट कोहली का था, जिनकी ऊर्जा ने उन पर गहरी छाप छोड़ी। उन्होंने आगे कहा, यही वो समय था जब मैंने विराट कोहली को करीब से देखना शुरू किया। मुझे उनके काम करने के तरीके, खेल के प्रति उनके जुनून और उनकी भूख को देखना बहुत अच्छा लगता था। आप सभी कौशल और तकनीक सीख सकते हैं, लेकिन भूख एक ऐसी चीज़ है जो या तो आपके पास होती है या नहीं। विराट में येभरपूर थीऔर इसने मुझे वाकई प्रेरित किया।
You may also like
सरकार ने नकली खाद-बीज पर सौदेबाजी करके किसानों को धोखा दिया: Dotasra
मोसाद ने कतर में ऑपरेशन से कर दिया इनकार, फिर इजरायली PM नेतन्याहू ने F15 और F35 जेट से हवाई हमले का दिया आदेश, खुलासा
UP वालों सावधान! चालान नहीं भरा तो अब सिर्फ जुर्माना नहीं, DL-RC दोनों हो जाएंगे कैंसिल
यूपी का वो 'चमत्कारी' गाँव, जहाँ के थाने में 30 साल से नहीं लिखी गई कोई FIR!
हाई कोर्ट बेल अर्ज़ियां 3 से 6 माह में निपटाएं, बरसों तक पेंडिंग न रखें: SC