
त्रिनिबागो नाइट राइडर्स के कप्तान और स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने मंगलवार (17 सितंबर) को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में एंटीगुआ एंड बारबाडॉस फालकॉन्स के खिलाफ खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के एलिमिनेटर मैच में तूफानी पारी से धमाल मचा दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स के लिए पूरन ने 53 गेंदों में नाबाद 90 रन की पारी खेली, जिसमे उन्होंने तीन चौके और आठ छक्के जड़े। इस अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने खास रिकॉर्ड बना दिया।
इस मुकाबले के बाद उनके कैरेबियन प्रीमियर लीग में उनके 114 पारियों में 201 छक्के हो गए हैं। वह इस टूर्नामेंट में 200 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले कीरोन पोलार्ड औऱ एविन लुईस ही यह मुकाम हासिल कर पाए थे।
NICHOLAS POORAN BECOME THIRD PLAYER TO HIT 200 SIXES IN CPL HISTORY. 221 - Kieron Pollard (123 Inns) 207 - Evin Lewis (110 Inns) 201* - Nicholas Pooran (114 Inns) 172 - Chris Gayle (83 Inns) 172 - Johnson Charles (125 Inns) pic.twitter.com/tzB9XZbsfG
mdash; All Cricket Records (@Cric_records45) September 17, 2025गौरतलब है कि इस मुकाबले में नाइट राइडर्स ने एंटीगुआ को 9 विकेट से हराकर क्वालीफायर 2 में जगह बना ली है।
You may also like
आज का सिंह राशिफल, 20 सितंबर 2025 : लाभदायक डील मिलने से आज आपको खुशी मिलेगी
आपातकालः …जब बर्बरता भी पानी मांगने को विवश हो गई थी
बेटे की जान की भीख मांगती रही मां, पर मामाओं का दिल न पसीजा, मासूम भांजे ने तोड़ा दम!
मकराना में दशहरे के अवसर पर तैयार हो रहा 75 फुट ऊंचा रावण का भव्य पुतला, हाथी पर सवार होगा रावण
मांग भरने से पहले ऐसे` करें असली सिंदूर की पहचान, नकली सिंदूर शरीर को पहुंचाता है नुकसान