पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला इक़बाल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन टीम 143 रन पर ही ढेर हो गई। लेकिन इसी बीच साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने अर्धशतक ठोकते हुए एक बड़ा माइलस्टोन अपने नाम कर लिया और विराट कोहली, केन विलियमसन और एबी डिविलियर्स को भी उस मामले में पीछे छोड़ दिया है।
क्विंटन डी कॉक ने पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार (08 नवंबर) को फैसलाबाद के इक़बाल स्टेडियम में तीसरे वनडे में बल्ले से कमाल दिखाते हुए एक बड़ा माइलस्टोन अपने नाम कर लिया। साउथ अफ्रीकाके इस स्टार ओपनर ने इस मुकाबले में 7000 वनडे रन पूरे कर लिए और वह वनडे क्रिकेट में यह आंकड़छूने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं।
डी कॉक ने यह उपलब्धि सिर्फ 158 पारियों में हासिल की, जिसके साथ उन्होंने विराट कोहली (161 पारी), केन विलियमसन (159 पारी) और एबी डिविलियर्स (166 पारी) को पीछे छोड़ दिया। इस मामलेमें उनसे तेज सिर्फ उनके ही देश के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला हैं जिन्होंने 150 पारीयों में 7000 रन पूरे किए थे।
वनडे में सबसे तेज 7000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी
हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) ndash; 150 पारी क्विंटन डी कॉक (साउथ अफ्रीका) ndash; 158 पारी केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) ndash; 159 पारी विराट कोहली (भारत) ndash; 161 पारी एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका) ndash; 166 पारी जो रूट (इंग्लैंड) ndash; 168 पारीमैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने ठीक ठाक शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और क्विंटन डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। प्रीटोरियस ने 45 गेंदों में 39 रन बनाए, जबकि डी कॉक ने भी अर्धशतक लगाते हुए 70 गेंदों में 53 रन की पारी खेली।
हालांकि इसके बाद साउथ अफ्रीका की पूरी बल्लेबाजी अचानक लड़खड़ा गई। मध्यक्रम में कप्तान मैथ्यू ब्रीत्ज़के(16 रन) और नकाबा पीटर(16 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने साउथ अफ्रीका बल्लेबाज पूरी तरह बेबस नजर आए और पूरी टीम 37.5 ओवर में 143 रन पर सिमट गई।
Also Read: LIVE Cricket Scoreपाकिस्तान की ओर से अबरार अहमद ने 4 विकेट चटकाए। वहीं तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज ने भी अहम भूमिका निभाते हुए 2-2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा सलमान आगा ने भी अपनी गेंदबाजी से प्रभाव डाला और 2 विकेट लिए।
You may also like

बस्तर में नेताओं के निशाने पर मीडिया! BJP जिलाध्यक्ष ने दी धमकी, बीजापुर में भी यही हाल, पत्रकारों ने CM को लिखा पत्र

शादीशुदा मर्दोंˈ के लिए रामबाण नुस्खा: इलायची को इन 2 चीज़ों के साथ मिलाकर पिएं कमजोरी होगी छूमंतर﹒

उफ्फ! खेत में चर रही भैंस ने चबा लिया पॉलिथिन में रखा विस्फोटक, मुंह का हिस्सा ही उड़ गया; पशुपालक सदमे में

क्या आप जानते हैं तारिक खान का हाल? 'क्या हुआ तेरा वादा' गाने का वो रॉकस्टार अब कहां है?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे 16 DPSUs के वार्षिक प्रदर्शन की समीक्षा





