अगली ख़बर
Newszop

8 क्रिकेटर जिनपर ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में रहेंगी नजरें, भारत की ये खिलाड़ी है शामिल

Send Push
image

8 Players To Watch Out For In ICC Women#39;s Cricket World Cup 2025: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 भारत औऱ श्रीलंका की मेजबानी में 30 सितंबर से खेला जाना है औऱ खिताब की टक्कर के लिए सभी आठ टीमों का ऐलान हो गया है। सभी टीमों के पास युवा प्रतिभाओं का खजाना है जो पहली गेंद से ही टूर्नामेंट में धूम मचाने की कोशिश करेंगे। आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन पर महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 पर रहेंगी नजरें।

जॉर्जिया वोल- ऑस्ट्रेलिया

22 साल की जॉर्जिया वोल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने वनडे करियर की धमाकेदार शुरूआत की है। टॉप ऑर्डर बैटर ने अभी तक चार पारियां खेली हैं औऱ 57.66 की औसत से 173 रन बनाए हैं। वोल का बेस्ट स्कोर 101 रन है, जो उन्होंने पिछले साल दिसंबर में भारत के खिलाफ बनाया था। वोल के पास ढेरों रन बनाने का कौशल है, और वह ऑस्ट्रेलिया के लिए आगामी टूर्नामेंट में कमाल कर सकती हैं।

एलिस कैप्सी- इंग्लैंड

इंग्लैंड की 21 साल की ऑलराउंडर एलिस कैप्सी को इंटरनेशनल क्रिकेट का काफी अनुभव हो चुका है औऱ वह अभी तक इंग्लैंड के लिए 26 वनडे मैच खेल चुकी हैं। कैप्सी की वनडे में गेंदबाजी औसत 23.58 है औऱ बल्लेबाजी में 20.17 और वर्ल्ड कप से पहले घरेलू क्रिकेट में उनका फॉर्म अच्छा रहा है। पिछले महीने द हंर्डेड में उन्होंने 12 विकेट हासिल किए थे औऱ बल्लेबाजी में दो अर्धशतक जड़े थे।

निशिता अख्तर निशि - बांग्लादेश

स्पिनर निशिता अख्तर निशि जनवरी में खेले गए आईसीसी महिला अंडर वर्ल्ड कप की स्टार खिलाड़ी रही थी। 17 साल इस खिलाड़ी ने 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ 15 साल की उम्र में दो मैच खेले और अगले महीने वर्ल्ड कप में डेब्यू करेंगी। वह वर्ल्ड कप 2025 में बांग्लादेश टीम के लिए कमाल कर सकती हैं।

फ्लोरा डेवोनशायर - न्यूज़ीलैंड

अनकैप्ड ऑलराउंडर फ्लोरा डेवोनशायर सबसे बड़े मंच पर न्यूज़ीलैंड के वनडे डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। फ्लोरा ने न्यूजीलैंड के लिए दो टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, उन्होंने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में डेब्यू किया था। हालांकि उन्होंने बल्लेबाजी नहीं की थी लेकिन दूसरे मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया था।

एयमान फातिमा - पाकिस्तान

20 साल एयमान फ़ातिमा पाकिस्तान की सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक हैं और इसलिए उन्हें एक भी वनडे मैच ना खेले होने के बाजवूद भी वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है। वह 2023 आईसीसी महिला अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं, उन्होंने 52.33 की औसत से 157 रन बनाए, जिसमें बेस्ट स्कोर 60 गेंदों पर नाबाद 65 रन रहा। एयमान ने अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था औऱ 16 गेंदों पर 23 रन बनाए थे।

देवमी विहंगा - श्रीलंका

श्रीलंका की प्रतिभाशाली ऑलराउंडर देवमी विहंगा ने अभी तक खेले गए अपने चार वनडे मैच में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया हैं। उन्होंने इस साल ट्राई सीरीज में डेब्यू किया था। 20 साल की देवमी की चार मैचों में गेंदबाजी औसत 18.81 रही है, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 43 रन देकर 5 विकेट रहा, जो मई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आया था। देवमी ने उस ट्राई सीरीज में 11 विकेट हासिल किए थे।

एनेरी डर्कसेन ndash; साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका की एनेरी डर्कसेन 2024 में आईसीसी महिला इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईय़र अवॉर्ड जीतने वाली पहले साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर बनी थी। अभी तक उन्होंने 13 वनडे मैच खेले हैं औऱ बल्लेबाजी औसत 36.54 रहा है औऱ गेंदबाजी औसत 27.8 का। उन्होंने मई में श्रीलंका के खिलाफ हुए वनडे ट्राई सीरीज के मुकाबले में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए 104 रन की पारी खेली थी। वर्ल् कप में साउथ अफ्रीका के लिए डर्कसेन की महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं, क्योंकि वह निचले ऑर्डर में महत्वपूर्ण रन बनाने और पारी के मध्य के ओवरों में लगातार लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने की काबिलियित रखती हैं।

क्रांति गौड़ - भारत

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत की परिस्थितियों में अगर एक तेज गेंदबाज हैं तो आप के पास कुछ खास होना चाहिए, जो क्रांति गौड़ के पास है। 22 साल की क्रांति ने भारत के लिए अभी तक छह वनड खेले हैं और बेहतरीन प्रदर्शन कर के वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाई। हाल में इंग्लैंड दौरे के दौरान उन्होंने चेस्टर-ले-स्ट्रीट में हुए वनडे मैच 52 रन देकर 6 विकेट लेकर औऱ जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव के बाद इंग्लैंड में एक मैच में भारत के लिए 6 विकेट लेने वाली तीसरी भारतीय बनी। गेंदबाजी में क्रांति का औसत 18.53 है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें