Next Story
Newszop

4 मैचों में 22 चौके 21 छक्के, एशिया कप से पहले संजू सैमसन ने बढ़ाया गौतम गंभीर का सिरदर्द

Send Push
image

एशिया कप 2025 से पहले संजू सैमसन का बल्ला जमकर रन उगल रहा है।संजू इस समय केरल क्रिकेट लीग 2025 में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिएखेल रहे हैं और जमकर चौके छक्कों की बारिश कर रहे हैं। संजू ने अभी तक इस लीग में खेली गई चार पारियों में 71.25 की औसत और 182.69 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 285 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 22 चौके और 21 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले हैं।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा के बाद से ही येसवाल उठ रहा था कि क्या सैमसन को नए उप-कप्तान शुभमन गिल के लिए अपनी ओपनिंग जगह छोड़नी होगी लेकिन संजू ने अपने इस प्रदर्शन सेगौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट का सिरदर्द बढ़ाने का काम किया है। एशिया कपसे पहले, संजू केरल क्रिकेट लीग में शानदार फॉर्म में हैं और लगातार तीन मैचों में बड़ी पारी खेल चुके हैं। ऐसे में एशिया कप में उन्हें बाहर करना बिल्कुल भी आसान फैसला नहीं होगा।

पिछली तीन पारियों में संजू ने एक शतक और दो अर्द्धशतक भी लगाए हैं और वो खतरनाक फॉर्म में नजर आए हैं। संजू ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में बेशक खराब खेल दिखाया था लेकिन उससे पहले उन्होंने तीन शतक भी लगाए थे और बीते एक साल में उन्होंने एक ओपनर के तौर पर जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसे देखकर ये कहा जा सकता है कि अगर उन्हें एशिया कप में ओपनिंग का स्लॉट नहीं दिया जाता है तो ये उनके साथ बहुत बड़ी नाइंसाफी होगी।

- 4 Innings. - 285 Runs. - 71.25 Average. - 182.69 Strike Rate. - 22 Fours. - 21 Sixes. SANJU SAMSON IN KCL 2025. pic.twitter.com/u2mGwmEpyx

mdash; Johns. (@CricCrazyJohns) August 29, 2025

एशिया कप के लिए भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

Also Read: LIVE Cricket Score

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जयसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल।

Loving Newspoint? Download the app now