साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने अपनी ऑल-टाइम ODI प्लेइंग-11 का चुनाव किया है। इस लिस्ट में भारत के सिर्फ तीन दिग्गजों को जगह मिली, जबकि रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार्स बाहर रहे। अमला ने अपने फ़ेवरिट बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों के कॉम्बिनेशन से एक बेहद मज़बूत टीम तैयार की, जिसमें दुनिया के कई महान खिलाड़ी शामिल हैं।
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ हाशिम अमला ने हाल ही में शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब पॉडकास्ट पर अपनी ऑल-टाइम वनडे XI का चुनाव किया। अमला की इस टीम में भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों का दबदबा दिखा, जबकि इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली।
अमला ने ओपनिंग स्लॉट के लिए सचिन तेंदुलकर और एडम गिलक्रिस्ट की जोड़ी चुनी। जहां सचिन इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं, वहीं गिलक्रिस्ट वनडे इतिहास के सबसे विस्फोटक विकेटकीपर-ओपनरों में से एक माने जाते हैं।
नंबर-3 पर अमला ने विराट कोहली को चुना, जिनके नाम सबसे ज्यादा ODI शतक दर्ज हैं। मिडिल ऑर्डर में उन्होंने ब्रायन लारा, एबी डिविलियर्स और जैक्स कैलिस को शामिल किया। लारा और डिविलियर्स अपनी क्लासिक और इनोवेटिव बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं, जबकि कैलिस इतिहास के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में गिने जाते हैं।
टीम में भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को विकेटकीपर-बैटर के तौर पर चुना गया। धोनी दुनिया के सबसे सफल फिनिशरों में से एक रहे हैं। स्पिन विभाग में अमला ने श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न को चुना। दोनों ही खिलाड़ी अपने दौर के सबसे खतरनाक स्पिनर रहे हैं।
गेंदबाज़ी अटैक को पूरा करते हैं पाकिस्तान के वसीम अकरम और साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन। अकरम को वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान का सबसे सफल गेंदबाज़ माना जाता है, जबकि स्टेन अपनी रफ्तार और स्विंग के दम पर दुनिया के टॉप फास्ट बोलर्स में गिने जाते हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreहाशिम अमला की ऑल-टाइम वनडे प्लेइंग XI: सचिन तेंदुलकर, एडम गिलक्रिस्ट, विराट कोहली, ब्रायन लारा, एबी डिविलियर्स, जैक्स कैलिस, एमएस धोनी, मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, वसीम अकरम, डेल स्टेन
You may also like

दिल्ली: लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास कार धमाके में 8 लोगों की मौत, गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया बयान

बिहार: भागलपुर में अंतिम दिन के प्रचार में नेहा शर्मा ने दिखाया जलवा, रोड शो में पिता अजीत शर्मा के लिए मांगे वोट

विंध्यवासिनी धाम की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क, हाई अलर्ट पर पुलिस

वर्ल्ड कप जीतते ही ऋचा घोष के नाम पर बनाया जाएगा स्टेडियम, बंगाल के इस शहर को मिला खास तोहफा

क्या यह आतंकवादी हमला था? दिल्ली ब्लास्ट पर गृह मंत्री अमित शाह ने दिया ये जवाब




