एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद मैदान के बाहर भी हलचल मची हुई है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बर्ताव और बयानों पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कड़ा रुख अपनाया है। जहां सूर्यकुमार यादव के बयान पर जुर्माना लगाया गया, वहीं हारिस रऊफ के अशोभनीय इशारे भी उन्हें महंगे पड़ गए। एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे। रविवार(21 सितंबर) को खेले गए सुपर-4 राउंड के मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ियों की हरकतें सुर्खियों में रही और अब ICC ने इस पर सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को मैच के दौरान भारतीय दर्शकों की तरफ अशोभनीय इशारे करने पर उनकी मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना भरना होगा। उन्होंने "6-0" का इशारा किया था, जिसे पाकिस्तान द्वारा भारतीय वायुसेना के छह फाइटर जेट गिराने का प्रतीक बताया जा रहा है। उनके साथी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को भी विवादित जश्न की वजह से फटकार मिली। फरहान ने भी भारत के खिलाफ अर्धशतक लगाने के बाद "गन सेलिब्रेशन" किया था। हालांकि उन्हें केवल औपचारिक चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। Also Read: LIVE Cricket Score उधर, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी ICC ने बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए ग्रुप स्टेज मैच में भारत की जीत के बाद सूर्यकुमार ने इसे पहलगाम आतंकी हमले के शिकार हुए भारतीय सुरक्षाबलों को समर्पित किया था। इस बयान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ICC ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना है। नतीजतन सूर्यकुमार यादव पर भी उनकी मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
You may also like
अभी अभीः लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर आई बडी खबर-जानें क्या हुआ
महानिशा पूजन कर सीएम योगी ने की लोकमंगल की प्रार्थना
उत्तर प्रदेश: रायबरेली में 'मिशन शक्ति' के तहत छात्रा लक्ष्मी सिंह बनी एक दिन की थाना अध्यक्ष
Azim Premji Scholarship 2025: Empowering Girls from Economically Weaker Sections
उत्तर प्रदेश में नाबालिग पोते ने दादा की हत्या की, चौंकाने वाला मामला