Bangladesh vs Hong Kong Asia Cup 2025:बांग्लादेश के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) ने गुरुवार (11 सितंबर) को हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के मुकाबले में शानदार पारी से इतिहास रच दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए दास ने 39 गेंदों में 59 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का जड़ा। इस पारी के दौरान उन्होंने कई खास रिकॉर्ड बना दिए।
बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल छक्के
दास टी-20 इंटरनेशनल में बतौर बांग्लादेशी खिलाड़ी सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं। इस पारी के बाद उनके इस फॉर्मेट में 78 छक्के हो गए हैं और इस लिस्ट में उन्होंने महमूदुल्लाह (77) को पीछे छोड़ा है।
महमूदुल्लाह से निकले आगे
बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दास अब महमूदुल्लाह को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ गए हैं। दास के अब 109 पारियों में 2496 रन हो गए हैं, वहीं महमूदुल्लाह के नाम 130 पारियों में 2444 रन दर्ज है। अब शाकिब अल हसन (2551) ही दास से आगे है।
ऐसा करने वाले दूसरे बांग्लादेशी
टी-20 एशिया कप में बांग्लादेश के लिए अर्धशतक जड़ने वाले दास दूसरे खिलाड़ी बने हैं। उससे पहले 2016 टी-20 एशिया कप में शब्बीर रहमान ने श्रीलंका के खिलाफ मीरपुर में हुए मुकाबले में 80 रन की पारी खेली थी।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में बांग्लदेश ने हॉन्ग-कॉन्ग को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ खाता खोला। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद हॉन्ग-कॉन्ग ने 7 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 17.4 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।
Also Read: LIVE Cricket Scoreदास को उनकी विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
You may also like
भारत के 10 सबसे भ्रष्ट विभाग: एक विस्तृत विश्लेषण
Sabar Bonda: A Touching Tale of Love and Loss in Rural Maharashtra
कनाडा में परिवार के घर में घुसा विशाल भालू, देखिए क्या हुआ
पान के पत्ते के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: यौन स्वास्थ्य से लेकर कैंसर रोकने तक
Marathi Film 'Sabar Bonda' Set to Release in India After Sundance Success