अगली ख़बर
Newszop

पाकिस्तान के खिलाफ शून्य पर होकर Dasun Shanaka ने रचा शर्मनाक इतिहास, बने टी20 में सबसे ज्यादा बार ऐसा करने बाले बल्लेबाज

Send Push
Dasun Shanaka Embarrassing Record: श्रीलंका के ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान दासुन शनाका का नाम इतिहास में दर्ज हो गया है, लेकिन किसी ऐसे रिकॉर्ड के साथ जिसे देखकर उन्हें खुशी नहीं होगी। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में उनकी बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही। यह मैच उनके लिए एक और बेहतरीन अवसर था, लेकिन बिना खाता खोले आउट होकर टी20 इतिहास का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मंगलावर(23 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 के तीसरे मुकाबले में जहां टीम को हर हालत में जीत चाहिए दासुन शनाका की पारी बेहद निराशाजनक रही। टीम 58/4 के स्कोर पर थी जब शनाका बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने ऑफ़ स्टंप के बाहर स्लो शॉर्ट बॉल को पंच करने की कोशिश की, लेकिन सिर्फ हल्का एज़ गया और विकेटकीपर मोहम्मद हारिस ने आसानी से कैच लिया। इसके साथ ही शनाका बिना खाता खोले आउट हो गए। इस आउट के साथ शनाका ने टी20 इंटरनेशनल में 14वीं बार डक पर आउट होकर इस फॉरमेट में सबसे ज्याद बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड कई खिलाड़ियों के पास 13-13 डक के साथ था, जिनमें रवांडा के मार्टिन अकाइज़ु, जैपी बिमेनिमाना, केविन इराकोज़े, बांग्लादेश के सौम्या सरकार और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग शामिल थे। टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार डक में आउट होने वाले बल्लेबाज दासुन शनाका (श्रीलंका) – 14 डक मार्टिन अकायेजु (रवांडा) – 13 डक जैपी बिमेनयिमाना (रवांडा) – 13 डक केविन इराकोज़े (रवांडा) – 13 डक सौम्या सरकार (बांग्लादेश) – 13 डक पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड) – 13 डक पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने श्रीलंका पूरी तरह लड़खड़ा गई और टीम 20 ओवर में सिर्फ 133 रन ही बना पाई। शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट झटके जबकि मोहम्मद हारिस और हुसैन तलत ने 2-2 विकेट लिए। इस प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान ने मुकाबले में पूरी तरह दबदबा बना लिया। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पाकिस्तान: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद। Also Read: LIVE Cricket Scoreश्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चरित असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कमिंदु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें