पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से पहले पूर्व भारतीय स्पिनर साईराज बहुतुले (Sairaj Bahutule) को टीम का नया स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार (23 अक्टूबर) को इसकी जानकारी दी। उन्होंने सुनील जोशी (Sunil Joshi) की जगह ली है, जो 2023 से 2025 तक पंजाब के साथ इस रोल में थे।
बहुतुले जिन्हें हाल ही में राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया था, जहां उन्होंने यही रोल निभया था। उनके पास घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अपने लंबे समय तक कोचिंग का अनुभव है। 51 साल के बहुतुले इससे पहले बंगाल, केरल, विदर्भ और गुजरात के साथ भी काम कर चुके हैं। और उन्हें सभी फॉर्मेट में युवा भारतीय गेंदबाजों को विकसित करने में उनके काम के लिए व्यापक रूप से श्रेय दिया जाता है।
बता दें कि बहुतुले ने भारत के लिए दो टेस्ट औऱ आठ वनडे मैच खेले, जिसमें क्रमश:3 और 2 विकेट लिए।
Spin Bowling Coach, Sairaj Bahutule is now a pic.twitter.com/xBGvDCYvyF
mdash; Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) October 23, 2025बहुतुले का स्वागत करते हुए पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन ने कहा, हम पंजाब किंग्स के लिए सालों से उनकी समर्पित सेवा और योगदान के लिए सुनील जोशी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। आने वाले समय की ओर देखते हुए हमें अपने कोचिंग स्टाफ में साईराज बहुतुले का स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है। खेल की उनकी गहरी समझ, खासकर घरेलू गेंदबाजों को निखारने और रणनीति बनाने का उनका व्यापक अनुभव, हमारी टीम के लिए अमूल्य होगा।rdquo;
बहुतुले पंजाब किंग्स में रिकी पोंटिंग के नेतृत्व वाले कोचिंग स्टाफ में शामिल होंगी। जिसमें उनके अलावा ब्रैड हैडिन औऱ जेम्स होप्स के रूप में दो असिस्टेंट कोच हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreगौरतलब है कि पिछले सीजन टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था और टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था।
You may also like
बिहार में 'जंगलराज' को लोग 100 साल तक नहीं भूलेंगे, पीएम मोदी ने विपक्ष को 'लठबंधन' बताया
लुक नहीं, अंदर से आप क्या फील करते हैं, यह ज्यादा मायने रखता है : अरबाज पटेल
जैसलमेर डबल मर्डर केस में बड़ी सफलता: पंजाब से पकड़ा गया मुख्य आरोपी, पुलिस ने बरामद की लूटी गई ऑल्टो कार
Bihar Chunav 2025: पीएम मोदी के बिहार दौरे में अचानक बदलाव,जानिए- रैलियों से पहले कर्पूरी ग्राम जाने के क्या हैं मायने
देश को मिलने वाले हैं नए CJI, प्रक्रिया शुरू, जानें किस सीनियर जज को मिल रही ये बड़ी जिम्मेदारी