Abhishek Sharma Record: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 राउंड का छठा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार, 26 सितंबर को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) अपनी बैटिंग से धमाल मचाकर एक ऐसा रिकॉर्ड बना सकते हैं जो कि टी20 एशिया कप के इतिहास में अब तक सिर्फ दो ही खिलाड़ी बना पाए हैं। जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, अभिषेक शर्मा दुबई के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ अगर 52 रनों की पारी खेलते हैं तो वो टी20 एशिया कप में अपने 300 रन पूरे कर लेंगे और इसी के साथ इस टूर्नामेंट के इतिहास के सिर्फ ऐसे तीसरे खिलाड़ी बनेंगे जिन्होंने ये कारनामा किया होगा। मौजूदा समय में अभिषेक शर्मा के नाम इस टूर्नामेंट में 5 मैचों में 248 रन दर्ज हैं। जान लें कि टी20 एशिया कप में अब तक सिर्फ भारत के महान बल्लेबाज़ विराट कोहली और श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज़ पथुम निसांका ही 300 या उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा कर पाए हैं। विराट ने इस खास टूर्नामेंट में 10 मैचों की 9 इनिंग में 429 रन ठोके हैं। वहीं पथुम निसांका के नाम 11 मैचों की 11 इनिंग में 327 रन दर्ज हैं। ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025, Super Fours Match-6th: भारत बनाम श्रीलंका! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी इतना ही नही, ये भी जान लीजिए कि अगर अभिषेक शर्मा सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ अपनी इनिंग में 24 रन भी बनाते हैं तो भी वो रोहित शर्मा (9 मैचों में 271 रन) को पछाड़ते हुए इस टूर्नामेंट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि 25 वर्षीय अभिषेक ये खास रिकॉर्ड अपने नाम कर पाते हैं या नहीं। Also Read: LIVE Cricket Scoreटी20 एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का पूरा स्क्वाड: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा।
You may also like
क्या आप जानते हैं शराब पीने के` बाद लोग क्यों बोलने लगते है अंग्रेज़ी वजह जानकर हो जाएँगे दंग
वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशन के लाभुकों को मिला दो माह का पैसा
रेखा आर्य ने किया नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप का उद्घाटन
शादी नहीं हुई लेकिन मां बनने से` नहीं डरीं इस मशहूर अभिनेत्री की कहानी बनी हज़ारों महिलाओं के लिए मिसाल
अंबिकापुर: लखनपुर में परंपरा अनुसार एक दिन बाद हुआ रावण दहन, बारिश के बीच उमड़ा जनसैलाब