अगली ख़बर
Newszop

बांग्लादेश के इस स्पिन गेदबाज ने रचा इतिहास, SA20 में खरीदे जाने वाले बने अपने देश के पहली खिलाड़ी

Send Push
दक्षिण अफ्रीका की एसए20 लीग सीज़न-4 की नीलामी इस बार कई बड़े सरप्राइज लेकर आई। जहां दक्षिण अफ्रीकी स्टार डेवाल्ड ब्रेविस इस लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, वहीं बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम ने भी ऐसी उपलब्धि हासिल की, जिसे इससे पहले कोई भी बांग्लादशी क्रिकेटर नहीं कर पाया था।  मंगलवार (9 सितंबर) को एसए20 लीग सीज़न-4 की नीलामी में पैसों की जमकर बरसात हुई। सबसे बड़ी चर्चा में रहे दक्षिण अफ्रीका के युवा क्रिकेटर डेवाल्ड ब्रेविस, जिन्हें प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 16.5 मिलियन रैंड(8.30 करोड़ भारतीय रुपये) में खरीदा। ये अब तक का एसए20 इतिहास का सबसे बड़ा दाम है।  इसी नीलामी में बांग्लादेश क्रिकेट को भी पहली बार बड़ी खुशी मिली। 33 साल के बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम को डरबन सुपर जायंट्स ने 5 लाख रैंड( 25 लाख भारतीय रुपय) में अपनी टीम में शामिल कर लिया। वह एसए20 में खरीदे जाने वाले पहले बांग्लादेशी क्रिकेटर बन गए। दिलचस्प बात यह रही कि तैजुल के लिए सिर्फ डरबन ने ही बोली लगाई, और उन्हें बिना किसी मुकाबले के आसानी से साइन कर लिया गया। अब तैजुल जोस बटलर, हेनरिक क्लासेन, एडन मार्कराम और सुनील नारायण जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगे। हालांकि, दूसरी ओर बांग्लादेश के अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होने के बावजूद फ्रेंचाइजियों ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। Also Read: LIVE Cricket Score तैजुल भले ही टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा मशहूर हों, लेकिन उन्होंने घरेलू टी20 में अच्छा अनुभव हासिल किया है। 105 मैचों में 26.6 की औसत से उनके नाम 88 विकेट दर्ज हैं। वहीं इंटरनेशनल टी20 में उन्होंने अब तक सिर्फ 2 मैच खेले हैं और एक विकेट लिया है। इस नीलामी में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज और तौहीद ह्रिदॉय जैसे बड़े नाम भी मौजूद थे, लेकिन इनमें से किसी को भी टीम नहीं मिली।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें