Kuldeep Yadav Record: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 राउंड का छठा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार, 26 सितंबर को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर टी20 एशिया कप में टीम इंडिया के नंबर-1 बॉलर बन सकते हैं। जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, इस मुकाबले में कुलदीप यादव अगर श्रीलंका के 3 विकेट चटकाते हैं तो वो टी20 एशिया कप में अपने 15 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ हार्दिक पांड्या (13 मैचों में 14 विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (6 मैचों में 13 विकेट) को पछाड़ते हुए इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि दुबई के मैदान पर श्रीलंका के तीन विकेट चटकाते हुए कुलदीप यादव अफगानी गेंदबाज़ राशिद खान (11 मैचों में 14 विकेट) का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं और टी20 एशिया कप के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन सकते हैं। जान लें कि टी20 एशिया कप में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड पाकिस्तान के हारिस रऊफ के नाम दर्ज है जिन्होंने 10 मैचों में 17 विकेट झटके हैं। टी20 एशिया कप में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी हार्दिक पांड्या - 13 मैचों में 14 विकेट भुवनेश्वर कुमार - 6 मैचों में 13 विकेट कुलदीप यादव - 5 मैचों में 12 विकेट जसप्रीत बुमराह - 9 मैचों में 11 विकेट बात करें अगर मौजूदा एशिया कप में कुलदीप यादव के प्रदर्शन की तो इस टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाया हुआ है। आलम ये है कि वो सिर्फ 5 मैचों में 12 विकेट चटका चुके हैं और पूरे टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो दुबई में धमाल मचाकर कुछ और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर पाते हैं या नहीं। Also Read: LIVE Cricket Scoreटी20 एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का पूरा स्क्वाड: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा।
You may also like
16 चक्का ट्रक से 96 लाख रुपये कीमत के डोडा चूरा और अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
शारदीय नवरात्र का समापन, पूरे नौ दिन देवी मंदिरों में गूंजे जयकारे, 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
दशहरा पर शिवसेना की दो बड़ी रैलियाँ: राजनीतिक माहौल में शक्ति प्रदर्शन
पीकेएल-12 : आखिरी रेड में हरियाणा स्टीलर्स को फिर मिली करीबी हार, जयपुर पिंक पैंथर्स ने 1 प्वाइंट से दर्ज की रोमांचक जीत
कद्दू का जूस कभी पिया है क्या` आपने अगर नही तो आज ही पीजिये और जानिए इन बेहतरीन फायदों को