
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेटटीम का ऐलान जल्द ही होने वाला है लेकिन इस बार का टीम सेलेक्शनअजीत अगरकर की चयन समिति के लिए एक कठिन चुनौती पेश कर सकताहै क्योंकि उन्हें शायदकुछ कठिन फैसले लेने पड़ सकते हैं। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिंकू सिंह की टीम में सेलेक्शन भी पूरी तरह निश्चित नहीं है।
रिंकू कुछ साल पहले तब पूरे देश के चहेते बन गए थे जब उन्होंने यश दयाल के ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक आईपीएल मैच जीता था और तब से उन्हें भारतीय टीम में एकफिनिशर के रूप में देखा जाने लगा था। हालांकि, रिंकू के करियर ग्राफ में थोड़ी गिरावट देखी गई है और नतीजतन वोटी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में भी नाकाम रहे।
2024 के आईपीएल में रिंकू का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और उन्होंने केवल 113 गेंदों का सामना किया और 2025 के सीज़न में भी उनकी बल्लेबाजी जब भी आई वो अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे। बीते आईपीएल सीजन में भी वो सिर्फ 134 गेंदों का सामना कर पाए।केकेआर के पूर्व थिंक-टैंक ने जिस तरह से रिंकू का इस्तेमाल किया, उससे पता चलता है कि उनकी रणनीति में अलीगढ़ के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज की भूमिका बहुत सीमित थी।
Also Read: LIVE Cricket Scoreहर बल्लेबाजी स्थान के लिए होड़ को देखते हुए, कोई भी निश्चितता के साथ नहीं कह सकता कि अगले साल की शुरुआत में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए रिंकू का चयन तय है। लेकिन अगर इस समय केवल एशिया कप टी-20 को ही ध्यान में रखा जाए, तो रिंकू की जगह पक्की नहीं लग रही है। अगर सभी खिलाड़ी फिट और उपलब्ध हैं, तो अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (बल्लेबाज-कीपर), तिलक वर्मा, कप्तान सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पांड्या का शीर्ष पांच में चयन तय है। अब गिल और यशस्वी जायसवाल, जो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले दो खिलाड़ी हैं, टीम में वापस आते हैं, तो चयनकर्ताओं को एक या दो स्थानों के लिए कुछ समझौता करना होगा। ऐसे में हो सकता है कि रिंकू को टीम में ना चुनकर उनसे पहले ऑलराउंडर्स को तरजीह दी जाए।
You may also like
मप्र में उत्साह के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 12 बजते ही गूंजा जय कन्हैया लाल की
PM मोदी की लाल क़िले से RSS तारीफ़ पर बवाल, ओवैसी ने लगाया देश के अपमान का आरोप!
नंद के घर 'आनंद' बन आए कान्हा, कृष्ण मंदिरों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
Haryana Rain Alert : हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी! क्या होगा जनजीवन पर असर?
17 अगस्त को मौसम का तांडव: भारी बारिश और तूफान का अलर्ट, क्या आप तैयार हैं?